
टीवी एक्टर अमर उपाध्याय को हुआ कोरोना, को-स्टार भी हुईं संक्रमित
AajTak
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियल एक हफ्ते पहले कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, जबकि अमर चार से पांच दिन पहले संक्रमित से संक्रमित हुए हैं. कोरोना पॉजिटिव होने को लेकर प्रियल महाजन ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बताया था. उन्होंने फैंस से सावधानी बरतने के बारे में भी बात की थी. साथ ही यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता कि कोरोना उन्हें कैसे हुआ.
मुंबई शहर में कोरोना वायरस की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. शहर में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक की हस्तियां इसकी चपेट में आ रही हैं. अब इस लिस्ट में दो और नाम शामिल हो चुके हैं. कलर्स चैनल के सीरियल मोल्लकी में नजर आने वाले टीवी एक्टर अमर उपाध्याय और उनकी को-स्टार प्रियल महाजन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. हालांकि दोनों में किसी भी प्रकार के कोविड-19 के लक्षण नहीं दिखाई दिए थे, लेकिन टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद फिलहाल दोनों घर पर ही क्वारनटीन हैं. कुछ दिन पहले अमर-प्रियल को हुआ कोरोनाMore Related News













