
ज्योतिका ने बताया Shaitaan में क्यों चुना मां का रोल, बोलीं 'इस फिल्म में वो इमोशन है...'
AajTak
ज्योतिका ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक मां के तौर पर, शुरू से अंत तक इस फिल्म में वो इमोशन और जिम्मेदारी का एहसास जमकर है. अपने बच्चे को लगातार प्रोटेक्ट करने का भाव. मुझे लगता है कि फिल्म देख रहा हर दर्शक इन सवालों को महसूस करेगा.'
साउथ में बहुत पॉपुलर एक्ट्रेस ज्योतिका, डायरेक्टर विकास बहल की फिल्म 'शैतान' से बॉलीवुड में फिर कमबैक करने जा रही हैं. उन्होंने फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाया है और जानकी बोड़ीवाला उनकी बेटी के रोल में हैं. 'शैतान' में ज्योतिका का किरदार एक टीनेज बेटी की मां हैं.
ज्योतिका का किरदार देखें तो वो अधिकतर ऐसे ही किरदार चुनती हैं, जो काफी चैलेंजिंग होते हैं और फिल्म की कहानी में महत्वपूर्ण होते हैं. लेकिन मां का किरदार निभाने के बाद अक्सर एक्ट्रेसेज को फिर इसी तरह के रोल ज्यादा मिलने लगते हैं. लेकिन अब ज्योतिका ने बताया है कि उन्होंने फिल्म में मां का किरदार निभाना क्यों चुना.
बहुत महत्वपूर्ण है पर्दे पर मां बनने की वजह एएनआई के साथ एक बातचीत में ज्योतिका ने रियल और स्क्रीन पर मां बनने को लेकर बात की. उन्होंने कहा, 'फिल्म में बहुत सारे सीक्वेंस हैं जो मदरहुड का भाव जगाते हैं, और मैं इन्हें शायद अभी रिवील नहीं करना चाहूंगी. मगर इनमें से एक वजह इस बात के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण थी कि मैं ये फिल्म करने को तैयार क्यों हुई. मुझे लगता है कि ये फिल्म लगातार याद दिलाती रहती है कि एक टीनेज बेटी हो तो आपको कितना सावधान रहने की जरूरत है और एक मां-बाप अपने बच्चों की सुरक्षा में क्या रोल निभाते हैं.'
फिल्म देख रहे हर पेरेंट को होगा ये एहसास अपनी बात आगे बढ़ाते हुए ज्योतिका ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक मां के तौर पर, शुरू से अंत तक इस फिल्म में वो इमोशन और जिम्मेदारी का एहसास जमकर है. अपने बच्चे को लगातार प्रोटेक्ट करने का भाव. मुझे लगता है कि फिल्म देख रहा हर दर्शक इन सवालों को महसूस करेगा.'
'शैतान' में अजय देवगन और ज्योतिका के साथ आर माधवन भी हैं, जो एक विलेन का रोल कर रहे हैं. उन्होंने फिल्म की कहानी में इस कपल की बेटी को वशीकरण के जरिए अपने काबू में कर लिया है और उससे जो चाहे करवा सकते हैं. इस फिल्म को गुजराती फिल्म 'वश' का हिंदी रीमेक भी बताया जा रहा है. 'शैतान' शुक्रवार से थिएटर्स में पहुंच चुकी है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











