
जियो मार्ट के खिलाफ सेल्समैन लामबंद, Mom & Pop स्टोर्स की सप्लाई रोकने की धमकी
AajTak
जियो मार्ट (Jio Mart) के जरिये रिलायंस (Reliance) कंपनी घर-घर तक पहुंच रही है. रिलायंस जियो मार्ट का नेटवर्क धीरे-धीरे और मजबूत हो रहा है. लेकिन इस बीच जियो मार्ट के खिलाफ विरोध के भी स्वर उठ रहे हैं.
जियो मार्ट (Jio Mart) के जरिये रिलायंस (Reliance) कंपनी घर-घर तक पहुंच रही है. रिलायंस जियो मार्ट का नेटवर्क धीरे-धीरे और मजबूत हो रहा है. लेकिन इस बीच जियो मार्ट के खिलाफ विरोध के भी स्वर उठ रहे हैं. घरेलू सामानों के सेल्समैन का आरोप है कि जियो मार्ट के आने से उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ा है.
More Related News













