
जावेद अख्तर को घमंडी समझती थीं शबाना आजमी, कैसे हुआ प्यार, खुद एक्ट्रेस ने बताया
AajTak
शबाना ने बताया कि जावेद अख्तर शुरुआती दिनों में उनके पिता से मिलने उनके घर आया करते थे. शबाना के पिता मशहूर उर्दू कवि कैफी आजमी थे. एक्ट्रेस ने कहा कि उन दिनों में वो जावेद अख्तर को घमंडी समझती थीं और उनसे दूरी बनाए हुए थीं. हालांकि बाद में उन्हें समझ आया कि उनकी सोच गलत है.
शबाना आजमी और जावेद अख्तर को इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक माना जाता है. दोनों की जोड़ी शुरुआत से ही फैंस की फेवरेट रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने नए इंटरव्यू में बताया है कि शुरुआती दिनों में वो जावेद अख्तर को घमंडी समझती थीं और उनसे दूरी बनाए हुए थीं. हालांकि बाद में उन्हें समझ आया कि उनकी सोच गलत है.
जावेद को लेकर ये थी शबाना की सोच
अरबाज खान के टॉक शो 'द इनविंसिबल सीरीज' में बात करते हुए शबाना ने बताया कि जावेद अख्तर शुरुआती दिनों में उनके पिता से मिलने उनके घर आया करते थे. शबाना के पिता मशहूर उर्दू कवि कैफी आजमी थे. उन्होंने कहा, 'हम दोनों के ही पिता कम्यूनिस्ट और गीतकार थे. हमें बैकग्राउंड मिलते-जुलते थे. उन दिनों उन्होंने (जावेद अख्तर) कविताएं लिखना शुरू किया था और वो मेरे अब्बा को अपना लिखा हुआ सुनाने घर आते थे.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'लेकिन मैंने उनसे दूरी बनाई हुई थी, क्योंकि मैंने सुना था कि सलीम-जावेद की जोड़ी घमंडी है और उनसे दूर रहना ही अच्छा है. तो मैंने उनपर खास ध्यान नहीं दिया था. मेरी फिल्म स्पर्श (1980) देखने के बाद उन्होंने बहुत तारीफ की थी. फिर वो मेरे घर आए और हम सभी, जिन्होंने फिल्म में काम किया था उन्हें आमंत्रित किया. उन्हें फिल्म का हर डायलॉग याद था और हम सभी की छोटी-छोटी बातें और डिटेल्स याद थीं. तब मुझे समझ आया कि वो अच्छी समझ वाले इंसान हैं. उसके बाद से मैं जब भी उनके साथ बैठती थी मुझे एहसास होता था कि वो और मेरे अब्बा एक जैसे हैं. मुझे महसूस हुआ कि वो मेरे लिए सही इंसान हैं और इसी तरह हमारे रिश्ते की शुरुआत हुई.'
शबाना आजमी ने इसी इंटरव्यू में खुलासा किया था कि जावेद अख्तर अपनी जिंदगी में शराब की लत का सामना भी कर चुके हैं. ये वक्त गीतकार के साथ-साथ शबाना के लिए भी बेहद मुश्किल था. एक्ट्रेस ने कहा था कि जावेद जानते थे कि अगर वो यूं ही शराब पीते रहे तो ज्यादा वक्त जिंदा नहीं रहेंगे और उन्हें क्रिएटिव तौर पर अपना काम करने का मौका नहीं मिलेगा. शबाना और जावेद ने 9 दिसंबर 1984 को शादी की थी. शबाना से पहले जावेद की शादी हनी ईरानी से हुई थी, जिनसे उनके दो बच्चे फरहान और जोया अख्तर हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











