
जानिए क्या होता है Border czar, जिस पर ट्रंप ने अपने करीबी टॉम होमन को किया नियुक्त
AajTak
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान हमेशा अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन की बात की. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ट्रंप को उनके इसी अवैध प्रवासियों के इमिग्रेशन मुद्दे पर प्रचंड जीत मिली है. ऐसे में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उनका सबसे पहला काम अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों का डिपोर्टेशन होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप इन दिनों अपनी टीम का गठन करने में जुटे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने टॉम होमन को बॉर्डर जार की जिम्मेदारी दी है. लेकिन बॉर्डर जार किस तरह का पद होता है और यह ट्रंप के लिए अहम क्यों है?
टॉम होमन 2016 में भी डोनाल्ड ट्रंप की सरकार में शामिल थे. वह ट्रंप की इमिग्रेशन नीतियों का चेहरा थे. अमेरिका के पूर्व इमिग्रेशन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन निदेशक टॉम होमन को ट्रंप ने बॉर्डर जार के तौर पर नियुक्त किया है. वह अमेरिकी सीमाओं की रक्षा के प्रभारी होंगे. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया सोशल मीडिया पोस्ट कर बताया कि मुझे यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि पूर्व ICE निदेशक और सीमा नियंत्रण के दिग्गज टॉम होमन हमारी सरकार में शामिल होंगे और देश की सीमाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे. इनमें दक्षिणी सीमा, उत्तरी सीमा, सभी समुद्री और एविएशन सिक्योरिटी शामिल हैं.
लेकिन बॉर्डर जार का काम क्या होता है?
डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार के दौरान हमेशा अवैध प्रवासियों के डिपोर्टेशन की बात की. इसमें कोई संदेह नहीं है कि ट्रंप को उनके इसी अवैध प्रवासियों के इमिग्रेशन मुद्दे पर प्रचंड जीत मिली है. ऐसे में राष्ट्रपति पद संभालने के बाद उनका सबसे पहला काम अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों का डिपोर्टेशन होगा. इसे इतिहास का सबसे बड़ा मास डिपोर्टेशन कहा जाएगा.
ट्रंप ने अपने इसी मास डिपोर्टेशन प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए टॉम होमन को यह बड़ी जिम्मेदारी दी है. ट्रंप का इस बार फोकस अमेरिका में अवैध रूप से आने वालों को रोकने पर भी होगा. वह चुनाव में जीत के बाद अपने भाषण में इस बात को दोहरा चुके हैं कि वह नियुक्ति करते वक्त ऐसे लोगों को चुन रहे हैं जो उनके प्लान को सख्ती से लागू कर सकें.
बता दें कि पहले भी ट्रंप प्रशासन में होमन की भूमिका विवादों में रही थी. दरअसल 2018 में ट्रंप के कार्यकाल में अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर 5,500 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता से अलग कर दिया गया था. इस कदम की बड़े पैमाने पर आलोचना हुई थी. इस व्यापक विरोध के बाद इस पॉलिसी को बीच में ही रोक दिया गया था. लेकिन होमन उस समय भी सख्त इमिग्रेशन नियमों की जरूरत की पैरवी करते रहे थे.

गुरु गोलवलकर मानते थे कि चीन स्वभाव से विस्तारवादी है और निकट भविष्य में चीन द्वारा भारत पर आक्रमण करने की पूरी संभावना है. उन्होंने भारत सरकार को हमेशा याद दिलाया कि चीन से सतर्क रहने की जरूरत है. लेकिन गोलवलकर जब जब तिब्बत की याद दिलाते थे उन्हों 'उन्मादी' कह दिया जाता था. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है यही कहानी.

यूरोपीय संघ के राजदूतों ने रविवार यानि 18 जनवरी को बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में आपात बैठक की. यह बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी के बाद बुलाई गई. जिसमें उन्होंने ग्रीनलैंड को लेकर कई यूरोपीय देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने की बात कही है. जर्मनी और फ्रांस सहित यूरोपीय संध के प्रमुख देशों ने ट्रंप की इस धमकी की कड़ी निंदा की है.

दुनिया में तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति बनने की आशंका बढ़ रही है. अमेरिका की अंतरराष्ट्रीय नीतियां विवादों में हैं, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की तुलना हिटलर की तानाशाही से की जा रही है. वेनेज़ुएला पर हमला करने और ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने की धमकी के बाद अमेरिका ने यूरोप के आठ NATO देशों पर टैरिफ लगाया है.

इस चुनाव में तकाईची अपनी कैबिनेट की मजबूत लोकप्रियता के सहारे चुनाव में उतर रही हैं. उनका कहना है कि वो ‘जिम्मेदार लेकिन आक्रामक’ आर्थिक नीतियों के लिए जनता का समर्थन चाहती हैं, साथ ही नए गठबंधन को भी स्थिर जनादेश दिलाना चाहती हैं. गौरतलब है कि ये चुनाव पिछले निचले सदन चुनाव के महज 18 महीने के भीतर हो रहा है. पिछला आम चुनाव अक्टूबर 2024 में हुआ था.









