
जाकिर खान ने की कपिल शर्मा की बोलती बंद, गर्लफ्रेंड्स को लेकर पूछा सवाल- बता स्कोर क्या है?
AajTak
कपिल शर्मा शो पर इस बार स्टैंड-अप कॉमेडी का तड़का लगने वाला है. वहीं सुरों की महफिल भी सजेगी. जाकिर खान, अनुराग बस्सी, अभिषेक उपमन्यू, कुशा कपिला, ऋचा शर्मा, जसबीर जस्सी जैसे ताबड़तोड़ हंसाने वाले पॉपुलर कॉमेडियन के साथ सिंगिंग सेनसेशन आर्टिस्ट भी आने वाले हैं.
द कपिल शर्मा शो पर नए साल में बिग धमाल मचने वाला है. कपिल शर्मा तो सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाते ही हैं, लेकिन इस बार उनके साथ आपको हंसाने इंडिया के और भी कई कॉमेडियन्स शो पर शिरकत करने आ रहे हैं. जिन्होंने आकर कपिल की ही खिंचाई करनी शुरू कर दी. कपिल जो किसी को अपनी बातों के आगे जीतने नहीं देते, इस बार वो कहीं फंसते से नजर आए. उनसे भी ऐसे सवाल पूछे गए कि कॉमेडियन चुप हो गए.
जाकिर ने दागा उलटा सवाल कपिल शर्मा शो पर इस बार स्टैंड-अप कॉमेडी का तड़का लगने वाला है. वहीं सुरों की महफिल भी सजेगी. जाकिर खान, अनुराग बस्सी, अभिषेक उपमन्यू, कुशा कपिला, ऋचा शर्मा, जसबीर जस्सी जैसे ताबड़तोड़ हंसाने वाले पॉपुलर कॉमेडियन के साथ सिंगिंग सेनसेशन आर्टिस्ट भी आने वाले हैं. लेकिन मजेदार तो वो पल होगा जब ये सभी लोग मिलकर कपिल शर्मा की खिंचाई करेंगे. शो पर इस बार भारत के सबसे बड़े कॉमेडियन माने जाने वाले कपिल शर्मा की बोलती बंद होगी.
चैनल ने एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जहां इन सभी के बीच बातचीत देखते ही बनती है. सभी के बीच हो रही हंसी-मजाक दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल हाई कर रही है. इस फन बैंटर के बीच कपिल शर्मा जाकिर खान से उनकी लव लाइफ के बारे में पूछते हैं. कपिल शर्मा पूछते हैं आपकी कोई गर्लफ्रेंड नहीं है जाकिर? इस बात पर जाकिर ना सुनने का दिखावा करते हैं. कपिल फिर पूछते हैं आपका स्कोर क्या है? लेकिन इस बार जाकिर कपिल को बचने का मौका नहीं देते हैं. वो फिर उलटा सवाल दागते हैं कि आप बताओ? आप बताओ आपका स्कोर क्या है? इंडिया का सबसे बड़ा कॉमेडियन नहीं बता पा रहा है.
इस प्रोमो वीडियो पर फैंस भी एक्साइटमेंट लेवल एकदम हाई हो गया है. कमेंट कर हर कोई इसी टीआरपी तोड़ एपिसोड बता रहा है. यूजर्स कमेंट कर कह रहे हैं, नगर में ढिंढोरा पिटवाओ, बेस्ट एपिसोड आने वाला है. वहीं कुछ लोग कॉमेडियन हर्ष गुजराल को भी मिस कर रहे हैं. ये एपिसोड इस वीकेंड को एयर किया जाएगा.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









