
जल्द ही लॉन्च होगी Skoda Octavia RS, परफॉर्मेंस पसंद करने वालों की पहली पसंद बनी कार
AajTak
नई ऑक्टाविया RS में 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 261bhp (195kW) की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है.
भारत में स्कोडा ऑटो इंडिया की नई Octavia RS को लेकर जबरदस्त बज देखने को मिल रहा है. बुकिंग शुरू होने के कुछ ही दिनों में इसके सभी 100 यूनिट्स पूरी तरह से बुक हो चुके हैं. यह परफॉर्मेंस सेडान अब अपने सबसे पावरफुल अवतार में लौट रही है. कार को Completely Built Unit (CBU) के रूप में भारत लाया जाएगा, जिसकी कीमत 50 लाख से 60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रहने की उम्मीद है. इसका आधिकारिक लॉन्च 17 अक्टूबर को होगा और डिलीवरी 6 नवंबर से शुरू की जाएगी.
दमदार इंजन और परफॉर्मेंस
नई ऑक्टाविया RS में 2.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 261bhp (195kW) की पावर और 370Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 7-स्पीड DSG ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है. पावर फ्रंट व्हील्स को भेजी जाती है, जिससे यह सेडान 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड मात्र 6.4 सेकंड में पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा तक इलेक्ट्रॉनिक रूप से सीमित है.
बेहतर ड्राइविंग अनुभव के लिए स्कोडा ने कार में प्रोग्रेसिव स्टीयरिंग, स्पोर्ट्स सस्पेंशन और स्पोर्ट्स एग्जॉस्ट सिस्टम दिया है, जो कार को एक दमदार और रोमांचक ड्राइविंग साउंड देता है.
डिजाइन और फीचर्स
कार का लुक पहले से ज्यादा आक्रामक और प्रीमियम है. इसमें 19-इंच के ड्यूल-टोन Elias अलॉय व्हील्स, RS-विशिष्ट बंपर्स, ब्लैक एक्सटीरियर डिटेलिंग, रियर स्पॉइलर और ब्लैक्ड-आउट बैजिंग दी गई है. इसे पांच रंगों में पेश किया जाएगा- मंबा ग्रीन, रेस ब्लू, वेलवेट रेड, मैजिक ब्लैक और कैंडी व्हाइट.स्पेस की बात करें तो कार में 600 लीटर का बूट स्पेस है, जिसे फोल्ड करके 1,555 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 50 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कार की लंबाई 4,709mm, चौड़ाई 1,829mm, ऊंचाई 1,457mm और व्हीलबेस 2,677mm है.

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











