
जय जय शिव शंकर गाने का मुश्किल शूट, मुमताज को वॉशरूम ढूंढने के लिए चलना पड़ा मीलों
AajTak
राजेश खन्ना के साथ की फिल्म आप की कसम के दौरान मुमताज को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इनमें से एक था बेसिक फैसिलिटी की कमी होना. एक्ट्रेस ने बताया कि जय जय शिव शंकर गाने की शूटिंग के दौरान वो टॉयलेट ढूंढ रही थीं. इसके लिए वो मीलों चली थीं.
बॉलीवुड में इतने सालों में कई बदलाव आए हैं. चाहे वो एक्टर-एक्ट्रेस के पे गैप को लेकर हो या मूलभूत सुविधाओं को लेकर हो. कई मायनों में एक्ट्रेसेज के लिए इंडस्ट्री में काम करना आसान हुआ है. वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने इस बात पर खुशी जाहिर की है और साथ ही अपने समय के दौरान के किस्से का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उस दौर में उन्हें वॉशरूम के दूर भागना पड़ा था.
वॉशरूम के लिए मीलों चलीं
राजेश खन्ना के साथ की फिल्म आप की कसम के दौरान मुमताज को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. इनमें से एक था बेसिक फैसिलिटी की कमी होना. एक्ट्रेस ने बताया कि जय जय शिव शंकर गाने की शूटिंग के दौरान वो टॉयलेट ढूंढ रही थीं. डॉन न्यूज से बातचीत में मुमताज ने कहा- दूर दूर तक वहां कोई बाथरूम नहीं था. तब हम जय जय शिव शंकर की शूटिंग कर रहे थे. तो अगर मुझे वॉशरूम जाना होता था तो मैं अपने साथ अपने हेयर ड्रेसर को लेकर जाती थी ताकि कहीं पर जगह ढूंढ सकूं. अब तो सबके पास एयर-कंडीशन रूम्स होते हैं. आज के दौर में लोग बहुत लकी हैं कि उनके पास सब कुछ है. हमारे समय में ये सारी फैसिलिटीज नहीं हुआ करती थी.
मुमताज ने आगे कहा- मैं बहुत खुश हूं कि आजकल लड़कियों के वॉशरूम यूज करने की सुविधा है. क्योंकि एक औरत के लिए बहुत मुश्किल होता मिलों दूर जाना. वो भी उस चीज को ढूंढते हुए जो बहुत बेसिक है और जरूरी भी. अब तो सबको वैनिटी वैन मिलता है. जहां सारी चीजें होती हैं.
मुमताज से पहले आशा पारेख ने भी इस बारे में बात की थी और अपना एक्सपीरियंस शेयर किया था. इसी तरह के इशू को बताते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्हें झाड़ियों के पीछे छिपकर टॉयलेट जाना होता था. उस दौर की एक्ट्रेसेज सालों इन्हीं मुश्किलों के साथ काम किया है.
मुमताज ने इसी के साथ इंटरव्यू में अपने करियर को लेकर भी बात की और बताया कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब वहीदा रहमान और वैजयन्ती माला का राज था. कम ही लोग थे जो किसी न्यूकमर के साथ काम करने को राजी होते थे. लेकिन वहीदा रहमान से मुमताज को बहुत इज्जत मिली.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











