
जब KRK से लड़ने पहुंचे थे हनी सिंह, गुस्से में खींचे बाल, मीका सिंह ने किया खुलासा
AajTak
सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक इंडस्ट्री का शायद ही कोई बड़ा नाम हो, जिससे KRK का पंगा ना हुआ हो. कुछ वक्त पहले तो मनोज बाजपेयी ने उनके खिलाफ मानहानि का केस भी कर दिया था. अब सिंगर मीका सिंह ने KRK के बारे में एक शॉकिंग खुलासा किया है.
स्वघोषित फिल्म क्रिटिक, ट्रेड एक्सपर्ट, एक्टर और डायरेक्टर कमाल राशिद खान उर्फ KRK अक्सर अपने विवादास्पद बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं. सलमान खान से लेकर शाहरुख खान तक इंडस्ट्री का शायद ही कोई बड़ा नाम हो, जिससे KRK का पंगा ना पड़ा हो.
कुछ वक्त पहले तो मनोज बाजपेयी ने उनके खिलाफ मानहानि का केस भी कर दिया था. अब सिंगर मीका सिंह ने KRK के बारे में एक शॉकिंग खुलासा किया है. मीका ने बताया है कि कैसे कपिल ने KRK के घर जाकर बवाल किया था और हनी सिंह ने उनके बाल खींचे थे.
हनी सिंह ने मीका के साथ मिलकर लिया था बदला 'मेरा बेटा है वो. वो बहुत प्यारा इंसान है. मेरा एक स्टूडियो है, वहीं पर उसका घर है. जब मेरा घर बन रहा था तो सबसे पहला दबाव मैंने उसपर ही डाला. रोज चाय पीने पहुंच जाते थे उसके घर पर- 'कैसे हैं KRK भाई, ये वो...' तो उसको पता था कि ये तो पागल हैं. दुनिया को पता था कि वो पागल है, लेकिन उसे पता था कि ये असली पागल हैं जो उसके घर पर आकर झापड़ मार सकते हैं, कुछ भी कर सकते हैं. तो उसने मुझसे दोस्ती कर ली. वो सभी हीरो के बारे में बहुत बोलता था और सब मुझे कहते थे कि यार उसको समझा. और मैं बीच में उसे समझता रहता था.'
मीका ने हनी के साथ KRK का पंगा याद करते हुए बताया, 'हनी को अभी तो याद नहीं होगा, हनी को उसने बहुत कुछ बोला था. हनी बहुत दुखी था कि वो ऐसा बोलता है. आयुष्मान खुराना बहुत दुखी था. कपिल शर्मा पाजी बड़े दुखी थे.' मीका ने हनी के साथ दुबई में KRK के घर जाने का प्लान बनाया और उन्हें कहा 'तू एक्टिंग करना कि टल्ली (नशे में धुत) है. और फिर जो करना हो करना.'
'तो हमने यार्ड में जाकर बड़ी बदतमीजी की उस बेचारे के साथ. सुबह उठकर उसने कहा 'यार मीका भाई, रात में बड़ा काम खराब किया आपने.' मैंने कहा यार भाई मुझे तो कुछ याद ही नहीं, हम तो पिए हुए थे रात को, कब की बात कर रहे हो? उसने कहा 'आपको याद नहीं रात को यार्ड में मेरे बाल खींच रहे थे!'' मीका ने बताया.
कपिल शर्मा करने वाले थे KRK से लड़ाई मीका ने आगे बताया कि कपिल शर्मा 2013-14 में KRK से बहुत दुखी थे. जब वो मीका के स्टूडियो पहुंचे और देखा कि बगल में KRK का घर है, तो भड़क गए और बोले 'अभी चलो रात को, मारना है इसको'.

साल 2026 की शुरुआत में ही साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'बॉर्डर 2' रिलीज हुई. जिसमें महज 6 दिनों में ही 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इस फिल्म को टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है. इस बड़ी सफलता के बीच अब टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने कुछ बड़ी अपकमिंग फिल्मों का ऐलान किया है.












