
जब स्वरा भास्कर को पति फहाद ने कहा बहन, एक्ट्रेस ने बताई भाई वाले ट्वीट की वजह
AajTak
स्वरा भास्कर ने बताया कि वो सारी बातें फहाद से करती थीं. उन्हें समझ ही नहीं आया था कि वो फहाद के कितना क्लोज हो गई हैं. स्वरा ने कहा कि वो और फहाद तभी मिलते थे जब देश में कुछ खराब हुआ होता था. जिससे दोनों को बुरा लग रहा होता था. और वो सोचती थीं कि ऐसा क्यों हैं.
स्वरा भास्कर ने साल 2023 में समाजवादी नेता फहाद अहमद से शादी कर सभी को हैरान कर दिया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ऐसे प्रोटेस्ट के दौरान हुई उनकी मुलाकात और फिर दोस्ती ने प्यार का रूप लिया और कपल ने शादी की. अब एक इंटरव्यू में स्वरा ने फहाद के प्यार में पड़ने, उन्हें भाई बोलने और फहाद अहमद के साथ रिश्ता रखने पर डर लगने को लेकर बात की.
स्वरा ने बताया कि वो सारी बातें फहाद से करती थीं. उन्हें समझ ही नहीं आया था कि वो फहाद के कितना क्लोज हो गई हैं. स्वरा ने कहा कि वो और फहाद तभी मिलते थे जब देश में कुछ खराब हुआ होता था. जिससे दोनों को बुरा लग रहा होता था. और वो सोचती थीं कि ऐसा क्यों हैं, वो सबकुछ उस शख्स को क्यों बता देती हैं.
कैसे फहाद के प्यार में पड़ीं स्वरा?
एक्ट्रेस ने बताया, 'मुझे याद है एक बार मैं फहाद से शादी को लेकर बात कर रही थी. मैंने उसको कहा था कि मेरे पेरेंट्स बहुत परेशान रहते हैं, मैं उनकी चिंतित शक्ल नहीं देख सकती मैं अरेंज मैरिज ही कर लूं क्या. और फिर मैंने कहा कि अरे यार लेकिन मुझसे कौन करेगा अरेंज मैरिज, मैं अरेंज मैरिज मटेरियल भी तो नहीं हूं. तो उसने कहा कि ये क्या होता है यार. तुम इतनी अच्छी लड़की हो. तुम्हें जिंदगी में मोहब्बत मिलनी चाहिए. इस पूरी बातचीत के बाद मैंने सोचा था कि मैं क्यों इस लड़के को ये सबकुछ बता रही हूं, कौन है ये. मैं एक सेलिब्रिटी हूं, एक स्टार हूं, मैं क्यों इस अनजान शख्स से ये सारी बातें कर रही हूं. लेकिन फिर यही वो साइन था कि ये शख्स आपके लिए कोई अनजान इंसान नहीं है, ये कोई ऐसा शख्स है जिसपर आप भरोसा कर रहे हो.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैंने इस बात पर ध्यान ही नहीं दिया था कि मैं कितना उसपर विश्वास करने लगी थी. ये भी मुझे पता नहीं चला था कि मैं कितना सुरक्षित महसूस करती हूं इसके साथ. मुझे ये लगता था कि ये शख्स मेरा विश्वास नहीं तोड़ेगा. हम दोनों ही एक वक्त पर कुछ दर्दनाक चीजों से गुजर रहे थे. उसने अपनी बात मुझे पहले बताई थी और फिर मैंने उससे अपनी बात की. फिर मैंने उसे अपनी परेशानी बताई थी. उसने किसी की मदद करने के लिए अपनी सेफ्टी को रिस्क में डाला था आप ऐसा कह सकते हैं. और जब मुझे इस बारे में पता चला तो मैंने सोचा कि ये हिम्मत चाहिए. तब मेरे मन में उसके लिए अलग ही इज्जत आ गई थी. तब मेरा उसके प्यार में पड़ना शुरू हुआ था. उसके बाद हम बहुत बातें करते थे, रात-रातभर बात करते थे.'
शादी को लेकर की बहस

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











