जब सेलेब्स की प्राइवेसी में पैपराजी ने किया 'अटैक', लीक हुईं फोटोज, मचा बवाल
AajTak
पैपराजी ने आलिया भट्ट के घर में ताक झाक की, जिससे वो बेहद नाराज हैं. दो अनजान लोगों ने एक्ट्रेस की फोटो खींची और सर्कुलेट कर दी. आलिया ने इसे प्राइवेसी का हनन बताते हुए लिमिट में रहने की हिदायत दी है. एक्ट्रेस को कई सेलेब्स ने सपोर्ट किया है. इंडस्ट्री में स्टार्स की प्राइवेसी को लेकर डिबेट हो रही है.
More Related News













