
जब विक्रांत मैसी ने मोबाइल बेचकर चुकाया होटल का बिल, दोस्तों संग महंगी पड़ी गोवा ट्रिप
AajTak
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी एक समय अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गए थे जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में सभी को बताया. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गोवा जाने का सपना पूरा जरूर किया था लेकिन उनके इस सपने को पूरा होने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था.
हम सभी ने कभी ना कभी फिल्मों में दिखाए गए खूबसूरत लोकेशन को देखकर वहां जाने का सपना जरूर देखा होता है. फिल्मों में दिखाई गई खूबसूरत लोकेशन कई लोगों को लुभाती हैं. कई फिल्ममेकर जैसे यश चोपड़ा ने भी अपनी फिल्मों में स्विट्जरलैंड की हसीन वादियां दिखाया करते थे, जिन्हें देखकर लोग वहां जाने का सपना देखते थे. फिर समय बदला, और लोगों ने फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' देखी जिसमें दोस्तों के साथ गोवा के बीच पर घूमने का ख्वाब देखा गया. कई लोगों में इस फिल्म के बाद से ये इच्छा जागी कि वो अपने दोस्तों के साथ एक बार जरूर गोवा जाएंगे.
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने भी यही एक ख्वाब देखा जो उन्होंने अपने दोस्तों के साथ पूरा भी किया. विक्रांत एक समय अपने कुछ दोस्तों के साथ गोवा गए थे जिसके बारे में उन्होंने हाल ही में सभी को बताया. उन्होंने बताया किदोस्तों के साथ गोवा जाने का सपना पूरा जरूर किया था लेकिन इस सपने को पूरा होने में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था.
'फोन बेचकर चुकाया होटल का पैसा'
विक्रांत ने बताया कि वो जब पैसे कमाना शुरू कर चुके थे तब उन्होंने अपने दोस्तों के साथ गोवा की एक ट्रिप की थी. लेकिन उनका कहना है कि उनकी ये ट्रिप उतनी आसानी से खत्म नहीं हुई थी जैसा उन्होंने सोचा था. विक्रांत ने बताया, 'मैं अपने साथ गोवा की ट्रिप पर 5000 रुपए लेकर गया था और मैंने तभी ही कमाना शुरू किया था. मैं उनके साथ एक वॉल्वो बस में गया था.'
विक्रांत ने आगे बताया, 'वो हमारी ट्रिप का आखिरी दिन था और उस समय हम लोग अपना सारा खर्चा आपस में बांट लिया करते थे. जैसे अगर हमने 20 रुपए की कोल्ड ड्रिंक खरीदी तो सब 10 रुपए आपस में बांट लिया करते थे. होटल से चैक आउट करते समय हमारे पास जितना पैसा था, हमने वो सब खर्च कर लिया था. हमें होटल का बिल भरना था. मेरे पास एक मोबाइल फोन था. तो मैंने उसे बेचकर होटल का बिल चुकाया और फिर उन पैसों से अपने दोस्तों के लिए मुंबई वापस आने की टिकट खरीदी.'
विक्रांत का सफर

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










