
जब बिग बॉस ने ही बिगाड़ा खिलाड़ियों का गेम, पोल खोलकर किया किनारे, पीछे छिपी साजिश?
AajTak
खतरों के खिलाड़ी का टाइटल जीतकर करणवीर इसे भुनाने रियलिटी शो बिग बॉस में आए. पर लगातार सवाल उठने की वजह से करण का मोराल इतना डाउन हो गया है कि अब वो लॉस्ट हैं. अपने फैसलों पर कंफ्यूज दिख रहे हैं. गेम में गलत जा रहे हैं. कैलकुलेटिव होकर खेलते दिख रहे हैं.
टॉप रियलिटी शो बिग बॉस के फैंस हर साल उस पल का इंतजार करते हैं, जब सलमान खान दबंग अंदाज से साथ टीवी पर लौटते हैं. शो का अंजाम भले ही जो हो, लेकिन सलमान की मेजबानी के फैंस कायल रहते हैं. मेकर्स की हर नए सीजन के साथ शो को बेहतर बनाने की कोशिश होती है.
मेकर्स के फैसलों पर उठे सवाल
लेकिन कई मरतबा ऐसा हुआ है जब मेकर्स के फैसलों ने उनपर ही बैकफायर किया है. मतलब शो में वो ऐसी चाबी घुमाते हैं कि दांव उल्टा पड़ जाता है. सीजन 18 में एक बार फिर ऐसा होता दिख रहा है. वैसे भी सीजन 18 फ्लॉप शो की कगार पर है. उसपर सोने पे सुहागा साबित हो रहे हैं मेकर्स के कुछ गलत फैसले, जिसने खिलाड़ियों की पोल खोलकर उनका गेम खराब किया.
बिग बॉस के निशाने पर करणवीर
जहां किसी एक खिलाड़ी का हाइप बनाने, उसे बड़ा दिखाने के चक्कर ने मेकर्स ने दूसरे को डाउन कर दिया. सीजन 18 में ऐसा करणवीर मेहरा संग होता दिख रहा है. खतरों के खिलाड़ी का टाइटल जीतकर वो इसे भुनाने रियलिटी शो बिग बॉस में आए. क्योंकि मार्केट में उनका बज पहले से था, तो करणवीर ने सोचा इस सफलता को और भुनाया जाए. बिग बॉस में शुरुआत में वो अच्छा कर रहे थे. फैंस के बीच अपने वन लाइनर्स से ट्रेंड भी हुए. लेकिन बैक टू बैक हर वीकेंड का वार में उन्हें टारगेट किया.
करण ने खोया प्लॉट













