
जब दिल्ली के ठेके वाले ने रणवीर सिंह से कहा- 'भाई तू सारी रात शूट कर...', मजेदार है किस्सा
AajTak
बहुत सारे यंग एक्टर्स आजकल जब अपनी पहली फिल्म शूट कर रहे होते हैं, उससे पहले जनता उनके चेहरे पहचानने लगती है. उनकी फिल्म से पहले ही उनकी चर्चा होने लगती है. लेकिन आज बॉलीवुड स्टार बन चुके रणवीर सिंह के साथ ऐसा नहीं था. लेकिन 'बैंड बाजा बारात' के समय से ही रणवीर दिल जीतने का हुनर जानते थे. आइए आपको बताते हैं इस बात की गवाही देता एक किस्सा.
बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह को लोग 'राम लीला' 'पद्मावत' 'गली बॉय' जैसी कितनी ही दमदार परफॉरमेंस के लिए जानते हैं. लेकिन इन परफॉरमेंस के साथ रणवीर की एक खूबी जिसने लोगों का दिल खूब जीता है, वो है उनका लोगों से मिलने का अंदाज. रणवीर के साथ काम करने वाले एक्टर्स और टेक्नीशियन इस बात पर खूब जोर देते हैं कि इतने बड़े स्टार होने के बावजूद, दूसरों के लिए उनका बर्ताव कितना विनम्रता से भरा होता है.
आज दुनिया भर में पहचाने जाने वाले रणवीर सिंह की ये खासियत, आज भले फैन्स को उनका दीवाना बना देती हो, मगर ये हुनर उनमें बहुत पहले से है. तबसे, जब लोग उन्हें पहचानते भी नहीं थे. 10 दिसंबर 2010 को जब रणवीर की पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' थिएटर्स में रिलीज हुई, तो लोगों ने देखा कि रणवीर कितने रियल लगते हैं. दिल्ली में बेस्ड इस कहानी को स्क्रीन पर देखते हुए बहुत सारे दर्शकों को यही लगा था कि ये लड़का शायद दिल्ली का ही है. लेकिन स्क्रीन पर आने से पहले, 'बैंड बाजा बारात' के शूट पर ही एक छोटी सी घटना ने ही फिल्म के क्रू को बता दिया था कि ये लड़का दिलों पर राज करने आया है.
जब एक अनजान लड़के की फिल्म का शूट देख निराश हुए लोग 'बैंड बजा बारात' का शूट दिल्ली में हुआ था, ये सब जानते हैं. लेकिन शूट के समय रणवीर को कोई नहीं जानता था. और रणवीर तो फिर भी नए एक्टर थे, मगर शाहरुख खान के साथ 'रब ने बना दी जोड़ी' जैसी सुपरहिट फिल्म कर चुकी अनुष्का शर्मा को भी ज्यादा लोग नहीं पहचानते थे. शायद तब सोशल मीडिया का इस तरह फैला न होना भी एक वजह था.
जब फिल्मों का आउटडोर शूट होता है, तो भीड़ तो लग ही जाती है. दिल्ली में 'बैंड बाजा बारात' के शूट पर भी ऐसा ही हुआ. लोग एक्साइटेड होकर शूट देखने तो जुटते लेकिन फिर उनका उत्साह ठंडा पड़ जाता. वजह थी कि जो एक्टर्स शूट कर रहे थे, उन्हें कोई पहचानता ही नहीं था. बताया जाता है कि बहुत लोग तो ये सोचकर आते कि शायद यंग बॉलीवुड स्टार रणबीर कपूर की कोई फिल्म शूट हो रही है. लेकिन एक नया चेहरा देखकर हैरान हो जाते. और जनता तो जनता, पुलिस वाले भी ऊबने से लगे थे. रिपोर्ट्स बताती हैं कि जो पुलिस वाले सिक्योरिटी के लिए शूट पर मौजूद थे, उन्होंने भी ये शिकायत की कि वो ऐसे स्टार्स के लिए ठण्ड में खड़े हुए हैं जिन्हें कोई पहचानता तक नहीं है.
रणवीर सिंह ने शांत किया दिल्ली के ठेके वाले का गुस्सा 'बैंड बाजा बारात' का एक सीक्वेंस डीडीए के एक मार्किट में चल रहा था. लोकेशन कुछ ऐसी थी कि वहां एक लिकर स्टोर, यानी सरल भाषा में शराब का एक ठेका था. शूट कुछ इस तरह चल रहा था कि ठेके तक जाने वालो का रास्ता रुक रहा था. रणवीर ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि कुछ देर बाद उस दुकान के मालिक ने आकर शिकायत शुरू कर दी कि ये सब चल क्या रहा है. इसकी वजह से उसका बिजनेस रुक रहा है.
सब लोग उस स्टोर के मालिक को मनाने लगे और कहा गया कि बस थोड़ी देर में शूट निपट जाएगा. लेकिन ये आदमी मानने को राजी नहीं था. रणवीर ने खुद मोर्चा संभाला और उसके सामने जा कर कहा, 'प्लीज सर मेरी पहली फिल्म है.' आगे रणवीर बताते हैं, 'और मुझे नहीं पता उसे क्या हुआ. वो एकदम पिघल गया. और बोला- 'ओ भाई, तूने क्या बात कह दी. अब तू शूटिंग कर! सारी रात शूटिंग कर!'













