
जब टीवी पर दिखीं बेमेल जोड़ियां, उम्र से दोगुना बड़े एक्टर्स संग TV एक्ट्रेस ने किया रोमांस
AajTak
टीवी शोज में प्रेम कहानियां के बिना कोई कहानी पूरी नहीं होती है. लेकिन जब एक्टर्स को अपनी उम्र से बड़े एक्टर्स संग रोमांस करना पड़ता है तो ये ऑनस्क्रीन भी चर्चा में रहता है. ऐसे शूट करना स्टार्स के लिए ऑफ कैमरा भी आसान नहीं होते हैं. लेकिन कई ऐसी जोड़ियां है जिसने बेमेल होने के बाद भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है.
टीवी शोज में प्रेम कहानियां के बिना कोई कहानी पूरी नहीं होती है. लेकिन जब एक्टर्स को अपनी उम्र से बड़े एक्टर्स संग रोमांस करना पड़ता है तो ये ऑनस्क्रीन भी चर्चा में रहता है. ऐसे शूट करना स्टार्स के लिए ऑफ कैमरा भी आसान नहीं होते हैं. लेकिन कई ऐसी जोड़ियां है जिसने बेमेल होने के बाद भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. प्रियल महाजन और अमर उपाध्याय प्रियल महाजन और अमर उपाध्याय शो मोल्की में अहम किरदार निभाते नजर आते हैं. दोनों की बॉन्डिंग और केमिस्ट्री फैंस को वाकई में कमाल की लगती है. शो की बात करें तो इसमें प्रियल, अमर की दूसरी पत्नी का किरदार निभा रही हैं, जो उनसे काफी छोटी हैं. आपको बता दें दोनों की उम्र में करीब 25 साल का फासला है.More Related News













