
जब एक चिप्स के पैकेट पर Afsana Khan ने किया गुजारा, बताया कैसे पहुंचीं 'फर्श से अर्श' तक
AajTak
अफसाना ने शो में बताया कि किस तरह उन्होंने एक सिंगर के तौर पर अपना करियर बनाया और फिर कैसे कामयाबी हासिल की. अफसाना ने कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें 20 रुपये की पानी की बोतल खरीदने से पहले भी सोचना पड़ता था.
'पता नहीं जी कौन सा नशा करता है...' ब्लॉकबस्टर गाना गाकर फैंस के दिलों पर राज करने वाली अफसाना खान इन दिनों बिग बॉस 15 के घर में नजर आ रही हैं. शो में अफसाना के बेबाक और बिंदास एटीट्यूट को फैंस भी पसंद कर रहे हैं. शो में बीते एपिसोड में अफसाना घर के दूसरे कंटेस्टेंट्स जय भानुशाली, डोनल बिष्ट और विधि पांड्या को अपनी स्ट्रगल स्टोरी बताते हुए दिखाई दीं.
अफसाना ने शो में बताया कि किस तरह उन्होंने एक सिंगर के तौर पर अपना करियर बनाया और फिर कैसे कामयाबी हासिल की. अफसाना ने कहा कि एक समय ऐसा था जब उन्हें 20 रुपये की पानी की बोतल खरीदने से पहले भी सोचना पड़ता था.













