
जब इतने बीमारी हुए अमिताभ बच्चन, आंखें बंद करना-खोलना भी था मुश्किल
AajTak
अमिताभ ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें myasthenia gravis नाम का मसल डिसॉर्डर हो गया था. उन्होंने कहा कि एक बार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और अचानक से गिर पड़े. इसके बाद उन्होंने फिल्मों में दोबारा काम करने की उम्मीद मानों छोड़ ही दी थी.
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 15वां सीजन इन दिनों टीवी पर धूम मचा रहा है. इस शो का लेटेस्ट एपिसोड काफी इमोशन्स भरा रहा. इस एपिसोड में एक शख्स को हॉटसीट पर आने का मौका मिला, जो व्हीलचेयर पर जिंदगी बिता रहे हैं. कंटेस्टेंट ने बताया कि कैसे एक एक्सीडेंट के चलते वो पैराप्लेजिक हो गए हैं. ऐसे में वो पूरी तरह अपनी पत्नी पर निर्भर हैं. कंटेस्टेंट की इस कहानी से होस्ट बिग बी काफी भावुक नजर आए. उन्होंने अपने साथ हुए एक वाकये को भी याद किया.
जब अमिताभ को हुई गंभीर बीमारी
अमिताभ ने बताया कि एक वक्त ऐसा था जब उन्हें myasthenia gravis नाम का मसल डिसॉर्डर हो गया था. उन्होंने कहा कि एक बार फिल्म की शूटिंग कर रहे थे और अचानक से गिर पड़े. जब डॉक्टर आए उन्होंने बच्चन को चेक किया तो उन्हें मसल डिसॉर्डर निकला. इससे वो बेहद परेशान हो गए थे और सोचने लगे थे कि अब फिल्मों में काम कैसे कर पाएंगे.
उन्होंने कहा, 'आप पानी नहीं पी सकते हैं, कोट का बटन नहीं लगा सकते हैं, यहां तक कि अपनी आंखें भी खोल-बंद भी नहीं कर सकते. डॉक्टर ने मुझे दवाई दी थी और कहा था कि मैं आराम करूं. लेकिन मैं डरा हुआ था और परेशान था. जब मैं घर आया तो मैं सोच रहा था कि क्या मैं कभी फिल्मों में दोबारा काम कर पाऊंगा. मैं चल-फिर भी नहीं पा रहा था और मुझे नहीं पता था कि मैं बात भी कर पाऊंगा ठीक से या नहीं. ये बहुत मुश्किल वक्त था.'
डायरेक्टर ने कही थी ये बात
बिग बी ने आगे कहा, 'मैं घर पर बैठा था जब डायरेक्टर मनमोहन देसाई, जिनके साथ मैंने कई फिल्मों में काम किया है, मुझसे मिलने आए. उन्होंने मुझे कहा, 'तू बिल्कुल मत डर. तेरे को व्हीलचेयर पर बैठाकर साइलन्ट रोल्स करवाऊंगा मैं'. मैं बता नहीं सकता कि किसी और के अंदर मेरे लिए उम्मीद देखना कितनी बड़ी बात थी. उस सपोर्ट की मुझे तब जरूरत थी.'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












