
जब अशोक कुमार को देखने के लिए राज कपूर की पत्नी ने उठाया घूंघट, मजेदार है किस्सा
AajTak
राज कपूर ने कई फिल्मों में किया है रीवा का जिक्र, राज कपूर की कार का नम्बर भी रीवा का था. कृष्णा के पिता करतार नाथ मल्होत्रा आईजी थी और उनका पूरा परिवार यहां रहता था. प्रेम नाथ, राजेंद्र नाथ और नरेंद्र नाथ की कृष्णा बहन है. शादी के बाद ही राज कपूर की फिल्में सुपरहिट हुई थीं. जहां शादी हुई थी ठीक वही पर कृष्णा-राजकपूर की याद में ऑडिटोरियम बनाया गया है.
रीवा में बॉलीवुड के द ग्रेट शोमैन राज कपूर का ब्याह 12 मई 1946 में हुआ था. पृथ्वीराज कपूर मुंबई से बारात लेकर आये थे और धूमधाम के साथ ब्याह हुआ था. राज कपूर, कृष्णा मल्होत्रा के साथ ब्याह के बंधन में बंधे थे. सात फेरे और ब्याह की रस्म निभाई थी. तब कृष्णा की उम्र 16 वर्ष की थी और वह 10वीं क्लास की छात्रा थीं.
राज कपूर ने कई फिल्मों में किया है रीवा का जिक्र, राज कपूर की कार का नम्बर भी रीवा का था. कृष्णा के पिता करतार नाथ मल्होत्रा आईजी थी और उनका पूरा परिवार यहां रहता था. प्रेम नाथ, राजेंद्र नाथ और नरेंद्र नाथ की कृष्णा बहन है. शादी के बाद ही राज कपूर की फिल्में सुपरहिट हुई थीं. जहां शादी हुई थी ठीक वही पर कृष्णा-राजकपूर की याद में ऑडिटोरियम बनाया गया है. इस ऑडिटोरियम का भूमिपूजन बेटे रणधीर कपूर ने किया था और लोकार्पण में भी रणधीर के साथ प्रेम चोपड़ा और प्रेमनाथ के बेटे प्रेम किशन शामिल हुए थे. प्रेम चोपड़ा की पत्नी उमा का भी जन्म रीवा में ही हुआ था.
यूं तो ज्यादातर एक्ट्रेस करियर के चलते कुंवारे रहना पसंद करते है लेकिन शोमैन राज कपूर की बात इनसे अलग है. कुंवारे राज पहली बार अपने दोस्त प्रेमनाथ के साथ रीवा घूमने आये थे. फिर जब दूसरी बार आये तो उनके साथ बारात थी और सिर पर दुल्हे का सेहरा. रीवा में राज कपूर को पहली नजर में कृष्णा से प्रेम हो गया था. फिर उनकी झट मंगनी और ब्याह हो गया. शादी के बाद राज ने जो सफलता पाई वह आसान नहीं थी. उनका करियर बुलंदियों तक चमका और रिश्तों की डोर भी उतनी ही शिद्दत से निभाई.
पत्नी कृष्णा के नाम बनवाया ऑडिटोरियम
बॉलीवुड के ग्रेट शोमैन राज कपूर का नाता कृष्णा के चलते रीवा से जुड़ा था. यहां कृष्णा-राज अटूट बंधन में बधे और सदा के लिए अमर प्रेम की बागडोर जोड़ गए. कृष्णा और राज कपूर का ब्याह सिविल लाइन्स बंगले (वर्तमान राज कपूर ऑडिटोरियम) में 12 मई 1946 को संपन्न हुआ था. बॉलीवुड के इस भावी स्टार की बारात में पृथ्वीराज कपूर के करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे. एक्टर विश्व मेहरा एक ऐसे ही शख्स थे, जो कि पेशावर से मुंबई और फिर रीवा में बाराती बनकर पहुंचे.
एक्टर विश्व मेहरा, राज कपूर के मामा होने के साथ हम उम्र और बेहद करीबी थे. मेहरा बताते है कि यह शादी शाही शादी से किसी मायने में कम नही थी. स्वागत, सेवा-सत्कार सब कुछ देखने लायक था. बारात 10 मई 1946 को मुबंई से चलकर 12 मई 1946 को सतना स्टेशन पहुंची और फिर सड़क मार्ग से रीवा तक आई थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












