
घर का लोन चुकाने के लिए किया था बिग बॉस, जानता तक नहीं था कौन हैं एल्विश यादव, बोले संग्राम सिंह
AajTak
2007 में कंटेस्टेंट रह चुके संग्राम सिंह बताते हैं कि उन्होंने अपने घर का लोन क्लीयर करने के लिए शो जॉइन किया था. हालांकि उस घर में उन्हें किस तरह की शॉकिंग चीजों का सामना करना पड़ा था, वो खुद बता रहे हैं.
संग्राम सिंह बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे हैं. इस शो के जरिए संग्राम कई दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे थे. हालांकि इस शो के बाद जैसा कि उम्मीद किया जा रहा था कि संग्राम ग्लैमर वर्ल्ड में ज्यादा सक्रिय होंगे, वैसा हुआ नहीं. संग्राम की सक्रियता स्पोर्ट्स और सोशल वर्क की गतिविधियों में ज्यादा नजर आती है.
बिग बॉस से जुड़ने के खास कारण पर संग्राम बताते हैं, मैंने बेशक बिग बॉस किया है लेकिन अपना ही शो देखा नहीं है. सच कहूं, तो शो करने से पहले मुझे बिग बॉस के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं था. मैंने उन दिनों घर खरीद लिया था, जिसके लिए मैंने लोन लिया था. उसी बीच मुझे बिग बॉस वालों का कॉल आया, उन्होंने कहा कि इतने पैसे देंगे, आप हमारा शो करोगे. मैंने भी लोन से निजात पाने के लिए फौरन हामी भर दी थी.
संग्राम आगे बताते हैं, मैं तो मामूली कपड़े जो बजार से खरीदते हैं, वैसे लेकर गया था. कह लो 50 रुपये की निकर 100 रुपये वाली बनियान लेकर पहुंचा था. वहां जाकर पता चला कि दो लाख रुपये का शर्ट भी आता है.. या तीस हजार की केवल बेल्ट आती है... सलमान जी ने भी मुझसे कपड़ों को लेकर पूछा था, तो मैंने कह दिया कि 2 लाख रुपये की तो मैं घी खा लूं ताकि इतना चमकता रहूंगा कि मुझे खुद को चमकाने के लिए कपड़ों की जरूरत नहीं पड़े. मेरी प्राथमिकताएं अलग थी.
or karo pelvish ko vote🤡 pic.twitter.com/RxIdgT45pO

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












