
घमंड ने बर्बाद किया एक्टर का करियर, हुई बेइज्जती, 12 साल बाद खत्म हुआ वनवास, आज है कामयाब स्टार
AajTak
विशाल मल्होत्रा टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. वो शरारत, हिप हिप हुर्रे और क्या मस्त है लाइफ जैसे ना जाने कितने शोज में नजर आ चुके हैं. विशाल इश्क विश्क, जन्नत, और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्म भी की हैं. पर अचानक उन्हें अपने काम पर घमंड हो गया था. इसके बाद उनका करियर बर्बाद हो गया.
दुनिया में आने वाला शख्स दौलत और शोहरत पाने की ख्वाहिश रखता है. हम में से कुछ लोगों का सपना पूरा हो जाता है. वहीं कुछ लोग अधूरे सपनों के साथ जी रहे होते हैं. एक सपना विशाल मल्होत्रा ने भी देखा था. विशाल मल्होत्रा नाम तो सुना ही होगा. अगर आप नाम से नहीं पहचान पा रहे हैं, तो तस्वीर देख कर इन्हें पहचान जाएंगे. विशाल बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर हैं, जो पिछले 12 साल से गुमशुदा जिंदगी जी रहे थे. हालांकि, अब एक्टर ने नई शुरूआत की. विशाल की कहानी प्रेरणादायक है.
एक्टर के घमंड ने बर्बाद किया करियर विशाल मल्होत्रा टेलीविजन और फिल्म इंडस्ट्री का पॉपुलर चेहरा हैं. वो 'शरारत', 'हिप हिप हुर्रे' और 'क्या मस्त है लाइफ' जैसे ना जाने कितने शोज में नजर आ चुके हैं. विशाल 'इश्क विश्क', 'जन्नत', 'एक विवाह ऐसा भी' और 'हैप्पी न्यू ईयर' समेत कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. एक समय में विशाल के पास कई रोल्स के ऑफर आते थे. वो हर दिन कामयाबी की नई सीढ़ी चढ़ते जा रहे थे.
बॉलीवुड और टीवी के बड़े स्टार्स के साथ काम करके विशाल मल्होत्रा एक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे. या यूं कहें कि वो चमकता सितारा बन चुके थे. सक्सेस के दौर में विशाल खुद को बड़ा स्टार मानने लगे, जो कि वो थे भी. इसलिये उन्हें खुद पर घमंड होने लगा. ये बात हम नहीं कर रहे हैं. जोश टॉक हिंदी के शो में विशाल ने खुद इस बात को कबूला है. विशाल एक ही तरह के रोल निभा कर थक गये थे. इसलिये वो कुछ अलग ढूंढने निकल पड़े.
क्यों खत्म हुआ करियर अपने उतार-चढ़ाव पर बात करते हुए विशाल मल्होत्रा ने बताया कि मुझे लगता था कि 'जो मैं कर रहा हूं, वो तो मेरे पास है ही. इसके अलावा मुझे कुछ अलग करना है. मैं घमंडी हो गया था और आलसी भी.' अपनी इसी सोच की वजह से विशाल के हाथ वो रोल भी निकल गए, जो वो कर रहे थे. अब जिंदगी गुजरने के लिये विशाल कुछ भी काम करने के लिये तैयार थे. इसके बाद उन्होंने एडवरटाइजिंग एजेंसी की शुरूआत की. विशाल कहते हैं, 'लोग अपना जॉब छोड़ते हैं एक्टर बनने के लिये, जब मुझसे एक्टिंग छूट गई, तो मैंने जॉब शुरू कर दी.'
विशाल को एक्टिंग में दोबारा करियर बनाने के लिये लगभग 12 साल का इंतजार करना पड़ा. विशाल धीरे-धीरे लोगों से मिलने लगे. पर अभी विशाल की राहों में कई मुश्किलें थीं. विशाल बताते हैं, 'एक बार मैं रोल के सिलसिले में डायरेक्टर के पास पहुंचा. उस डायरेक्टर ने मुझसे कहा कि मैं तुम्हारी फिल्म में तीसरा असिस्टेंट डायरेक्टर था. आज तुम कहां हो और मैं कहां हूं. उस समय बहुत बेइज्जती महसूस हुई. पर मैें अपमान के घूंट पीकर वहां से चला आया.' विशाल के मन कुछ करने की आग जल चुकी थी. इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक ऑडिशन देने शुरू किए. फाइनली उन्हें 'तू है मेरा संडे' फिल्म में काम करने का मौका मिला, जिसे फैंस की खूब तारीफ मिली.
विशाल रुके नहीं अपना काम करते गए. इसके बाद विशाल को ओटीटी की सीरीज में काम करने का मौका मिला. अब विशाल डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, और एक्टर हैं. वहीं उनकी एडवरटाइजिंग एजेंसी का सालाना टर्न ओवर 4 से 5 करोड़ रुपये है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










