
ग्लैमरस हैं काजोल की बेटी Nysa Devgan, दोस्तों संग पार्टी करते हुए फोटोज वायरल, क्रॉप टॉप में गॉर्जियस है लुक
AajTak
न्यासा देवगन नई तस्वीरों में अपने दोस्तों संग क्लब में पार्टी करती हुई दिख रही हैं. पार्टी की तस्वीरों में न्यासा ग्रीन कलर की क्रॉप टॉप में नजर आईं, जिसे उन्होंने व्हाइट ट्राउजर संग पेयरअप किया है. तस्वीरों में न्यासा का ग्लैमरस लुक देखने लायक है.
काजोल और अजय देवगन की लाडली बेटी न्यासा देवगन सोशल मीडिया स्टार बन चुकी हैं. बीते कुछ दिनों से न्यासा देवगन की तस्वीरें इंटरनेट पर तहलका मचा रही हैं. अब एक बार फिर दोस्तों संग पार्टी एन्जॉय करते हुए न्यासा की ग्लैमरस तस्वीरें हर तरफ छाई हुई हैं. तस्वीरों में न्यासा के स्टनिंग लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है.
सोशल मीडिया स्टार हैं न्यासा
न्यासा देवगन नई तस्वीरों में अपने दोस्तों संग क्लब में पार्टी करती हुई दिख रही हैं. पार्टी की तस्वीरों में न्यासा ग्रीन कलर की क्रॉप टॉप में नजर आईं, जिसे उन्होंने व्हाइट ट्राउजर संग पेयरअप किया है. इस आउटफिट संग न्यासा ने न्यूड ग्लोइंग लिपस्टिक, मस्कारा और ब्लशर लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है. न्यासा का लुक बेहद चार्मिंग है.
ग्लैमरस हैं काजोल की बेटी
स्पेन में वेकेशन की दूसरी तस्वीरों में न्यासा देवगन व्हाइट टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में काफी स्टनिंग लग रही हैं. ओपन हेयर और न्यूड मेकअप में न्यासा की खूबसरती और लुक की जितनी तारीफ करें वो कम ही लगेगी. न्यासा अपने हर लुक में ग्लैमरस डीवा लगती हैं. उनका एटीट्यूड, लुक्स, एक्सप्रेशंस हर चीज इलेट्रिफाइंग होता है.













