
ग्रीन मोनोकनी में Hina Khan का स्वैग, फंकी सनग्लासेस-ग्लोइंग मेकअप में किलर है एक्ट्रेस का लुक
AajTak
हिना खान ने मोनोकनी में जबसे अपनी सिजलिंग फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं, एक्ट्रेस की फोटो हर जगह वायरल हो गई है. कई फैन पेजेस पर हिना की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.
हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की मोस्ट गॉर्जियस और ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. हिना स्टाइल स्टेटमेंट के मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं. हिना खान का अंदाज ग्लैमरस होने के साथ सिजलिंग भी है. अगर हिना खान की मोनोकनी में लेटेस्ट फोटो देख लेंगे, तो आप भी उनपर से नजरें नहीं हटा पाएंगें.
ग्रीन मोनोकनी में हिना का जलवा
हिना खान अपनी नई फोटो में ग्रीन कलर की कटआउट मोनोकनी में नजर आ रही हैं. हिना ने मोनोकनी संग प्रिंटेड श्रग कैरी किया है. मोनोकनी में हिना खान का लुक इलेक्ट्रिफाइंग है. हिना ने अपने सिजलिंग लुक को ट्रेंडी नेकपीस और फंकी सनग्लासेस के साथ कंप्लीट किया. हिना इस लुक में कहर बरपा रही हैं. ग्रीन मोनोकनी संग हिना का न्यूड ग्लोइंग मेकअप और ओपन हेयर सुपर क्लासी है.
Brahmastra Trailer Release: आ रहा अस्त्रों का देवता 'ब्रह्मास्त्र', एक्शन-एडवेंचर से भरपूर रणबीर-आलिया की फिल्म
हिना ने मोनोकनी में जबसे अपनी सिजलिंग फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं, एक्ट्रेस की फोटो हर जगह वायरल हो गई है. कई फैन पेजेस पर हिना की तस्वीर को शेयर किया जा रहा है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










