
'गोपी बहू' ने रचाई गुपचुप शादी, पति का नाम पूछा तो बोलीं- प्राइवेट रहने दो
AajTak
13 दिसबंर को देवोलीना भट्टाचार्जी हल्दी के रंग में रंगी नजर आईं. हल्दी सेरेमनी की फोटोज देख कर फैंस कंफ्यूज हो गए. वहीं अब देवोलीना दुल्हन के लुक में दिखीं. एक्ट्रेस को ब्राइडल लुक में देख कर फैंस सरप्राइज हो गये हैं. कंफर्म है कि देवोलीना की शादी हो गई है, पर किससे ये अब तक नहीं पता चल पाया है.
टेलीविजन की 'गोपी बहू' देवोलीना भट्टाचार्जी ने वेडिंग पिक्चर्स शेयर करके सबको सरप्राइज कर दिया है. देवोलीना को ब्राइडल लुक में देखकर हैरानी और खुशी दोनों हो रही है. खुशी इस बात की है कि उन्होंने अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू किया है. हैरानी इसलिये, क्योंकि देवोलीना ने अपने हमसफर को अब तक सीक्रेट रखा है. इस मौके पर aajtak.in ने देवोलीना से उनकी सीक्रेट मैरिज पर बात की. जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या जवाब दिया है.
देवोलीना ने गुपचुप की शादी देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की फोटोज ने सोशल मीडिया पर फेस्टिवल सा माहौल बना दिया है. हर जगह दुल्हन बनीं देवोलीना की फोटोज शेयर की जा रही हैं. हर कोई जानने के लिये एक्साइटेड है कि कौन है वो हैंडसमहंक जिससे देवोलीना ने शादी रचाई है.
इस बारे में बात करते हुए देवोलीना कहती हैं, अभी इसे सीक्रेट ही रहने दो. समय आने पर बताऊंगी. एक ना एक दिन तो सबको बताना ही है. अभी थोड़ा प्राइवेट ही रहने दो. अभी मुझे ये सब पब्लिकली नहीं करना है. मतलब देवोलीना ने साफ कर दिया है कि फिलहाल वो किसी को अपने हसबैंड से मिलवाने के मूड में नहीं हैं.
क्या है गुपचुप शादी की वजह? देवोलीना भट्टाचार्जी की शादी की काफी दिनों से चर्चा हो रही थी. कई बार लोगों को गलतफहमी हुई कि देवोलीना अपने बेस्टफ्रेंड विशाल सिंह को डेट कर रही हैं. हालांकि, बाद में दोनों ही स्टार्स ने क्लीयर किया कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. देवोलीना की शादी में भी हर जगह विशाल सिंह नजर आ रहे हैं. यहां घूम फिर कर फिर से वही सवाल आता है कि आखिर देवोलीना के गुपचुप शादी करने वजह है क्या.
सवाल ये भी है कि अगर उनको सीक्रेट वेडिंग ही करनी थी, तो फिर सोशल मीडिया पर तस्वीरें क्यों पोस्ट की. वैसे इस तरह के कई सवाल हैं, जो फैंस देवोलीना से पूछना चाहते हैं. अब देखते हैं कि वो इन सारे सवालों का जवाब कब देती हैं. देवोलीना भट्टाचार्जी को नये सफर की ढेर सारी बधाई. उम्मीद है कि वो हमेशा यूंही हंसती-मुस्कुराती नजर आएंगी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.










