
गुरु दत्त की भांजी थी रुदाली फिल्म की डायरेक्टर, भूपेन हजारिका संग रहा खास रिश्ता
AajTak
इंडस्ट्री में बहुत कम ही महिला निर्देशक रही हैं मगर जितनी हैं उसमें कल्पना लाजमी का नाम एक अलग मुकाम रखता है. उन्होंने अपने करियर में बेहद कम फिल्मों में काम किया मगर जितनी भी फिल्मों में उन्होंने काम किया उसकी हमेशा सराहना की गई.
जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में महिला डायरेक्टर्स का नाम आता है तो आज भी इस लिस्ट में नाम गिनती में नजर आते हैं. इंडस्ट्री में बहुत कम ही महिला निर्देशक रही हैं मगर जितनी हैं उसमें कल्पना लाजमी का नाम एक अलग मुकाम रखता है. उन्होंने अपने करियर में बेहद कम फिल्मों में काम किया मगर जितनी भी फिल्मों में उन्होंने काम किया उसकी हमेशा सराहना की गई. बॉलीवुड की दो दमदार एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और रवीना टंडन के अभिनय को निखारने का श्रेय कल्पना जी को ही जाता है. एक्ट्रेस की बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर आइए जानते हैं उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ बातें.More Related News













