
गुरुग्राम: नहर में नहाने गया डिलीवरी बॉय डूबा, अगली सुबह मिली लाश
AajTak
गुरुग्राम के धनकोट नहर में नहाने गए 24 साल के डिलीवरी बॉय की डूबने से मौत हो गई. युवक अपने भतीजे के साथ नहर पर गया था, जहां नशा करने के बाद वह गहरे पानी में उतर गया और डूब गया. पुलिस, एसडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीम ने रातभर तलाशी ली, लेकिन शव अगली सुबह एक राहगीर को मिला. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया.
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में धनकोट नहर में नहाने के दौरान 24 साल के डिलीवरी बॉय की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने गुरुवार को इस घटना की पुष्टि की. मृतक की पहचान अशोक विहार फेज-3 के निवासी खड़ग सिंह के रूप में हुई है, जो एक डिलीवरी एजेंसी में काम करता था.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम खड़ग सिंह अपने भतीजे के साथ धनकोट नहर के किनारे गया था. दोनों ने पहले नहर किनारे बैठकर शराब पी और फिर खड़क सिंह नहाने के लिए पानी में उतर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. उसके भतीजे ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी.
घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF), सिविल डिफेंस और धनकोट पुलिस चौकी के प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन रातभर की तलाशी के बावजूद शव बरामद नहीं हो सका.
गुरुवार सुबह एक राहगीर को नहर के किनारे एक शव दिखा, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त खड़ग सिंह के रूप में की और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
धनकोट पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में दुर्घटना का मामला बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस यह भी देख रही है कि कहीं किसी प्रकार की लापरवाही या साजिश तो नहीं थी. इस घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है और आस-पड़ोस में शोक का माहौल है. परिजन युवक की आकस्मिक मृत्यु से गहरे सदमे में हैं.

Delhi Traffic Advisory: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली के कई मार्गों पर ट्रैफिक प्रभावित रहेगा. दिल्ली में पुतिन का आज (शुक्रवार) मुख्य कार्यक्रम है. जिसकी वजह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कुछ मार्गों से बचने की सलाह दी गई है.

पीएम मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग... पुतिन का पूरा Super Exclusive इंटरव्यू यहां पढ़ें
क्रेमलिन में 'आजतक' को दिए Super Exclusive इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तमाम सवालों का बेबाकी से जवाब दिया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. इसके अलावा पुतिन ने ट्रंप टैरिफ, यूक्रेन जंग समेत कई मुद्दों पर खुलकर बात की.

आजतक ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ ग्लोबल सुपर एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मोदी से दोस्ती, ट्रंप टैरिफ और यूक्रेन जंग पर खुलकर अपने विचार रखें. बातचीत के दौरान पुतिन ने भारत की जमकर तारीफ की. पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में भारत विदेशी दबाव में कभी नहीं आएगा. भारत के लोग गर्व कर सकते हैं कि उनका पीएम किसी के दबाव में नहीं आते हैं.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आजतक की खास बातचीत में उन्होंने बताया कि कैसे रूस में gen z से जुड़ाव होता है. पुतिन ने कहा कि यह नया विषय नहीं है क्योंकि साहित्य और कला में हमेशा विरोधाभास होते रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज की युवा पीढ़ी की मानसिकता पर टेलीग्राम और फोन के माध्यम से काफी प्रभाव डाला जाता है. यह संवाद रूस की युवा मानसिकता और उनके माध्यमों की समझ को उजागर करता है जिससे बेहतर तरीके से जुड़ा जा सके.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे. यात्रा के दौरान पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. शुक्रवार को सम्मान समारोह, राजघाट पर श्रद्धांजलि, द्विपक्षीय बैठक और प्रेस बयान का कार्यक्रम तय है. दोनों देशों ने रक्षा, ऊर्जा और व्यापारिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया है.








