
गाना रिकॉर्ड करते समय लेबर में थीं एक्ट्रेस, किसी भी वक्त होने वाला था बेबी, जानकर डायरेक्टर हुए हैरान
AajTak
Stephanie Beatriz ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म Encanto में काम किया था. उन्होंने Mirabel के किरदार को अपनी आवाज देने के साथ-साथ फिल्म के कई गानों को भी गाया था. एक इंटरव्यू में Stephanie ने बताया कि जब वह फिल्म के गाने Waiting On A Miracle को रिकॉर्ड कर रही थीं तब वह लेबर में थीं.
डिज्नी की लेटेस्ट फिल्म Encanto रिलीज के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है. Encanto डिज्नी की पहली लैटिनो फिल्म है, जिसमें Mirabel नाम की लड़की की कहानी को दिखाया गया है. इस म्यूजिकल फैमिली ड्रामा फिल्म में एक जादुई परिवार को दिखाया गया है. इस परिवार में सभी के पास कोई ना कोई जादूई शक्ति है, लेकिन Mirabel घर की इकलौती सदस्या है जो बिना मैजिक पावर के जी रही है. ऐसे में जब घर और परिवार पर मुश्किल आती है, तो Mirabel ही सबको बचाने का काम करती है.
गाने की रिकॉर्डिंग के समय लेबर में थीं एक्ट्रेस
Mirabel का किरदार फैंस और दुनियाभर के बच्चों का फेवरेट बन चुका है. इस किरदार को आवाज एक्ट्रेस Stephanie Beatriz ने अपनी आवाज दी है. टीवी सीरीज ब्रुकलिन नाइन नाइन में रोजा का किरदार निभाकर फेमस हुईं Stephanie Beatriz ने इस फिल्म में गाने भी गए हैं. अब Stephanie ने बताया है कि फिल्म के गाने Waiting On A Miracle को रिकॉर्ड करते समय वह लेबर में थीं. हालांकि उन्होंने किसी को इस बारे में नहीं बताया था.
बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी में आमिर खान, सवाल पूछा तो बोले- पता कैसे चल गया?
Stephanie Beatriz ने अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान फिल्म Encanto में काम किया था. उन्होंने Mirabel के किरदार को अपनी आवाज देने के साथ-साथ फिल्म के कई गानों को भी गाया था. वैरायटी के साथ बातचीत में Stephanie ने बताया कि जब वह फिल्म के गाने Waiting On A Miracle को रिकॉर्ड कर रही थीं तब वह लेबर में थीं. इस गाने की रिकॉर्डिंग के अगले ही दिन Stephanie Beatriz ने अपनी बेटी Rosaline को जन्म दे दिया था.
Stephanie कहती हैं, 'मैं डिज्नी में किसी को इस बारे में बताना नहीं चाहती थी, क्योंकि मैं किसी को डराना नहीं चाहती थी. लेकिन जब हमें उस दिन रिकॉर्डिंग करनी थी तब मुझे कॉन्ट्रैक्शंस हो रहे थे. मैंने तब सोचा है कि मैं उम्मीद कर रही हूं कि मेरे बेबी के आने से पहले ये गाना रिकॉर्ड हो जाए.'

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












