
'गर्व है मोदी जी के देश से हूं, वो मेरे हीरो हैं', बोलीं- अनुपमा शो की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली
AajTak
'अनुपमा' से घर-घर पॉपुलर हो चुकीं एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को यकीन है कि प्रधानमंत्री मोदी भी उनके शो के बारे में जानते हैं. प्रधानमंत्री के 'वोकल फॉर लोकल' कैम्पेन से जुड़ने पर रुपाली को बहुत गर्व है और उनका कहना है कि पीएम मोदी उनके हीरो हैं. रुपाली को उम्मीद है कि प्रधानमंत्री उनके शो के बारे में जानते हैं.
46 साल की उम्र में जब फीमेल एक्टर्स टीवी शोज पर 'सास' के रोल तक सीमित हो जाती हैं, रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' में लीड रोल निभाकर इस इमेज को तोड़ दिया. 2020 में, कोरोना महामारी के बीच शुरू हुए इस शो ने रिकॉर्ड्स तोड़ डाले और 'सबसे ज्यादा देखा गया' और दर्शकों का 'सबसे चहेता' शो बन गया. इस शो की पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसे नोटिस किया. प्रधानमंत्री ने हाल ही में एक 'वोकल फॉर लोकल' ऐड कैम्पेन वीडियो शेयर किया जिसमें रुपाली नजर आ रही हैं.
इंडिया टुडे डॉट इन के साथ एक खास बातचीत में रुपाली ने अपने पिछले साल के बारे में बात की और बताया कि कैसे 'अनुपमा' ने उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ा दी है. उन्होंने कहा, 'इस शो को हर तरफ प्यार मिला और इसने मुझे ढेर सारे अवार्ड्स और सम्मान भी दिलाए. जब भी मैं लोगों से मिलती हूं, वो मुझपर जिस तरह का प्यार दिखाते हैं उससे बहुत खुशी होती है, इस चीज की मैंने कल्पना भी नहीं की थी. 2023 प्रोफेशनली मेरे लिए बहुत बेहतरीन रहा क्योंकि मुझे बहुत सारे बड़े ब्रांड्स के साथ काम करने का मौका मिला. तो जब एक शो अच्छा करता है आपकी भी ब्रांड वैल्यू बढ़ती है.'
'मोदी जी के इंस्टाग्राम पेज तक ले आया अनुपमा' अपनी ब्रांड वैल्यू के बारे में बात करते हुए रुपाली ने बीते साल अपने करियर की सबसे बड़ी हाईलाइट के बारे में भी बात की. खुद को 'बहुत बड़ा मोदी भक्त' बताते हुए रुपाली ने कहा, 'मेरे लिए, मेरे प्रधानमंत्री एक स्टार हैं, जिन्होंने देश को एक नई उंचाई पर लेकर आए हैं. आज मैं गर्व से कह सकती हूं कि मैं मोदी जी के देश से हूं. वो मेरे हीरो हैं. जब मुझे 'वोकल फॉर लोकल' मुहीम का हिस्सा बनने का मौका मिला तो मैं बहुत थ्रिल्ड थी. जिस चीज में उनका इतना गहरा विश्वास है, उसके साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी. और उनका अपने पेज पर वो वीडियो शेयर करना (जिसमें अनुपमा हैं)... उस दिन तो मुझे लगा मेरी जान ही चली गई.'
'साराभाई वर्सेज साराभाई' एक्ट्रेस रुपाली ने कहा कि पीएम मोदी का वो वीडियो शेयर करना उनके लिए 'अद्भुत और अनरियल' था. उन्होंने कभी इसकी उम्मीद नहीं की थी. इस बारे में रुपाली ने आगे कहा, 'उन्होंने अपने पेज पर शेयर किया तो मतलब उन्होंने मेरा चेहरा देखा होगा. और ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है. और मैं अपने शो 'अनुपमा' का शुक्रिया कहना चाहूंगी जिसने मुझे इस उंचाई तक जाने का प्लेटफॉर्म दिया. मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि मेरे साथ ऐसा हुआ है. सच कहूं, मैं कभी कभी उनके पेज पर जाकर वो वीडियो देखती हूं. मेरे लिए ये सच में बहुत बड़ी बात है, और मैं हमेशा इसके लिए आभारी रहूंगी.'
'उम्मीद है कि पीएम ने अनुपमा देखा होगा' रुपाली को ये उम्मीद है कि पीएम मोदी ने उनका शो देखा होगा और उसके बारे में सुना होगा. ऐसा इसलिए कि ये शो गुजरात में बेस्ड है और अहमदाबाद में बहुत जबरदस्त पॉपुलर है. रुपाली ने बातचीत में कहा, ' मैं कभी कभी ऐसा जरूर सोचती हूं और कम से कम उम्मीद करती हूं कि उनके पास 'अनुपमा' होगा. ये बेस्ट अचीवमेंट होगी.'
उन्होंने यह भी बताया कि 'वोकल फॉर लोकल' मुहीम उनके दिल के कितने करीब है. रुपाली ने बताया, 'ये एक ऐसी चीज है जिसमें मैं बहुत पक्का विश्वास रखती हूं. मुझे भारतीय होने पर गर्व है और मैं हमेशा ये सुनिश्चित करती हूं कि मैं भारतीय ब्रांड्स ही इस्तेमाल करूं. चाहे कारें हों या घर की दूसरी चीजें, मेरा विश्वास है कि आप जो सिखाते हैं वो आपको करना भी चाहिए. मुझे लगता है कि' एक बड़ा ब्रांड आपका स्टेटस सिंबल नहीं बढ़ाता, आपके विचार और विश्वास आपको बड़ा व्यक्ति बनाते हैं.'

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.

सेलेब्रिटी कॉस्ट्यूम डिजाइनर एश्ले रेबेलो ने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान पर होने वाली ट्रोलिंग को गलत बताया. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या एक ग्लोबल स्टार हैं और उन्हें अच्छे से पता है कि उन्हें क्या पहनना है. वहीं सलमान के बारे में उन्होंने कहा कि एक्टर सिर्फ अपनी सहूलियत पसंद करते हैं और बेहद अच्छे इंसान हैं.









