
गजब: स्कूल की लड़की ने 1969 में Future पर लिखा था निबंध, कई बातें हो गईं सच!
AajTak
उसने 1969 में अपने निबंध में लिखा था कि साल 1980 कैसा होगा. लेकिन उसमें लिखी बातें, 1980 में न सही लेकिन आज के वक्त में सच हो गई हैं. इसे एक महिला ने शेयर किया है. उसके पति को ये मिला था.
स्कूल जाने वाली एक लड़की ने करीब 55 साल पहले भविष्य पर एक निबंध लिखा था. ऐसा दावा है कि इसमें लिखी कुछ बातें आज के वक्त में सच हो गई हैं. तब वो लड़की 11 साल की थी. उसने वीडियो कॉलिंग को लेकर भी लिखा. जो कोरोना वायरस महामारी के बाद से लोगों की पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगियों का हिस्सा बन गई है. उसने ये भी कहा कि लोगों को खाने में मिलने वाले पोषक तत्वों वाली चुइंग गम मिलेंगी. ऐसी चीज कुछ जगह मिलती भी हैं. उसने भविष्य में लोगों की जिंदगी और टेक्नोलॉजी पर लिखा था.
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि उसने 1969 में अपने निबंध में लिखा था कि साल 1980 कैसा होगा. लेकिन उसमें लिखी बातें, 1980 में न सही लेकिन आज के वक्त में सच हो गई हैं. उसका ये निबंध इंग्लैंड के रहने वाले पीटर बेकर्टन नामक शख्स को मिला. वो अपने क्लाइंट का पुराना सोफा फर्निश करने गए थे. उन्होंने इसे अपनी पत्नी रोजा बेकर्टन को भी दिखाया. निबंध पर 23 फरवरी, 1969 की तारीख लिखी थी. वो लिखती है कि भविष्य में जब वो बड़ी हो जाएगी तब उसका पति दफ्तर से काम करके घर लौटेगा. वो कहेगा कि उसे अपने दोस्त को टेलीफोन कॉल करना है.
1969 में टेलीफोन चॉकोर आकार के बॉक्स जैसा था. जिसके ऊपर रिसीवर हुआ करता था. वो निबंध में लिखती है, 'लेकिन अभी इसमें केवल रिसीवर है. लेकिन आप उन लोगों को देख भी पाएंगे, जिनसे आप बात कर रहे हैं, क्योंकि एक स्क्रीन होगी, जहां आप लोगों को देख सकते हैं. ये कुछ-कुछ टेलीविजन जैसा है.' रोजा ने पति से मिले इस निबंध के बारे में लोगों को बताने का विचार किया. इस उम्मीद में कि इसे लिखने वाली लड़की तक ये पहुंच जाए, तो इस वक्त करीब 66 साल की होगी.
रोजा कहती हैं, 'जब मेरे पति ने मुझे बताया तो मुझे इस पर विश्वास नहीं हुआ. ये काफी दिलचस्प है. क्योंकि अगर इसे आज देखें तो लगता है कि इसमें लिखी कई बातें सच हो गई हैं. लेकिन वो बचपना था, उसे लगा कि ऐसा अगले 10 साल में हो जाएगा. मेरे पति को पहले भी सोफे और फर्निचर के नीचे कूड़ा कचरा मिल चुका है. लेकिन इससे ज्यादा दिलचस्प चीज कभी नहीं मिली.'
(Disclaimer: ये खबर मीडिया रिपोर्ट्स के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.)

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









