
'खाने में जहर डालूंगा, मौत का इंतजार करो', डिलीवरी बॉय ने महिला को दी धमकी, खराब रिव्यू से भड़का
AajTak
food delivery boy: सोशल मीडिया पर इस मामले की जानकारी पीड़ित महिला की दोस्त ली ने दी है. उसने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें डिलीवरी बॉय को महिला के घर के बाहर चिल्लाते हुए देखा गया.
सर्विस पर खराब रिव्यू देने के कारण एक फूड डिलीवरी बॉय महिला के पीछे पड़ गया. वो उसके घर के बाहर डंडा लेकर खड़ा हो गया और जहर देने की धमकी देने लगा. उसने महिला से कहा कि बस मौत का इंतजार करो. इस खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोग काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मामला चीन के फुजियान प्रांत का है. सोशल मीडिया पर इस मामले की जानकारी पीड़ित महिला की दोस्त ली ने दी है. उसने एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें डिलीवरी बॉय को महिला के घर के बाहर चिल्लाते हुए देखा गया.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, वो बोलता है, 'मैं तुम्हें चेतावनी देता हूं. अगली बार जब खाना ऑर्डर करोगी तो उसमें चूहे मारने वाली दवा डाल दूंगा. बस अपनी मौत का इंतजार करो.' ली का कहना है कि इसके पीछे का कारण बस इतना है कि उनकी दोस्त ने खाने पर खराब रिव्यू दे दिया था. क्योंकि डिलीवरी बॉय वक्त पर खाना लेकर नहीं आया था. जब वो आया तो बिना बताए दरवाजे पर खाना रखकर चला गया. महिला ने डिलीवरी बॉय की हरकत की शिकायत डिलीवरी कंपनी से की है. जिसके बाद मैनेजर ने उसे माफी मांगने के लिए भेजा. मैनेजर ने खुद भी इस घटना के लिए माफी मांगी. साथ ही अपने कर्मचारी की तरफ से माफी का लेटर भेजा.
उसने ये भी कहा कि वो नुकसान की भरपाई करने को तैयार है. उसके घर का दरवाजा डिलीवरी बॉय ने तोड़ दिया था. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. कई लोग डिलीवरी बॉय की आलोचना कर रहे हैं. वहीं कुछ महिला को ही भला बुरा बोलने लगे. उन्होंने कहा कि महिला उसके काम का सम्मान नहीं कर रही है. एक यूजर ने कहा कि निगेटिव रिव्यू देने से पहले क्या ग्राहक सोचते हैं कि इससे डिलीवरी करने वाले पर क्या असर होगा? ये इस तरह की पहली खबर नहीं है. बल्कि इसी तरह के मामले पहले भी चीन में सामने आ चुके हैं.

HMD 101 और HMD 100 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये फोन्स कम कीमत में दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. कंपनी ने इन फोन्स को 1000 रुपये से कम के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर लॉन्च किया है. HMD 101 में कॉल रिकॉर्डिंग, MP3 प्लेयर और दमदार बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं इन फोन्स की कीमत और दूसरे फीचर्स.

सिंगापुर के हाई कमिश्नर टू इंडिया, साइमन वोंग ने अपनी पोस्ट में दो स्क्रीनशॉट भी साझा किए. पहला स्क्रीनशॉट इंडिगो की ओर से आया व्हाट्सऐप अलर्ट था, जिसमें फ्लाइट कैंसिल होने की जानकारी दी गई थी. दूसरा स्क्रीनशॉट शादी स्थल पर मौजूद मेहमानों द्वारा भेजा गया, जिसमें उन्हें वोंग का इंतजार करते हुए देखा जा सकता था.

इंडिगो की फ्लाइट्स के लगातार कैंसिल और घंटों की देरी के बीच यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद अव्यवस्थित रही. कई यात्रियों ने शिकायत की कि न तो समय पर कोई अनाउंसमेंट किया गया और न ही देरी की सही वजह बताई गई. मदद के लिए हेल्प डेस्क और बोर्डिंग गेट पर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद उन्हें स्टाफ का कोई ठोस सहयोग नहीं मिला.










