
क्यों बहुत चाहने पर भी अपना नाम नहीं बदल पाए मनोज बाजपेयी?
AajTak
बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं. ऐसे में हम आपको उनके नाम से जुड़ा एक किस्सा सुना रहे हैं. कम ही लोग जानते हैं कि मनोज को अपना नाम बिल्कुल पसंद नहीं हुआ करता था. वो इसे बदलने की कोशिश में लगे थे. लेकिन अंत में कुछ और ही उनके साथ हुआ.
अभिनेता मनोज बाजपेयी का आज जन्मदिन है. उनका जन्म बिहार के बेतिया में 23 अप्रैल 1969 को हुआ था. मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे प्रयोगधर्मी अभिनेताओं में हैं, जिन्हें फिल्म जगत में अपने योगदान के लिए पद्मश्री से नवाजा जा चुका है. आज हम आपको उनके जन्मदिन पर एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसका जिक्र लेखक पीयूष पांडे ने उन पर लिखी बायोग्राफी 'कुछ पाने की ज़िद' में किया है.
पिता ने दिया था मनोज को नाम
ये किस्सा उनके नाम से जुड़ा है. मनोज बाजपेयी का नाम उनके पिता राधाकांत बाजपेयी ने रखा था. मनोज के जन्म के समय अभिनेता मनोज कुमार का हिन्दी सिनेमा में जलवा था. ‘दो बदन’, ‘पत्थर के सनम’ और ‘उपकार’ जैसी फिल्मों की धूम मची थी. मनोज के जन्म के कुछ साल पहले राधाकांत बाजपेयी पुणे फिल्म इंस्टीट्यूट में मनोज कुमार के साक्षात दर्शन भी कर चुके थे. राधाकांत बाजपेयी, मनोज कुमार के जबरदस्त फैन थे तो उन्होंने अपने सबसे बड़े बेटे का नाम अपने चहेते अभिनेता के नाम पर ही मनोज रख दिया.
राधाकांत बाजपेयी ने बेटे का नाम मनोज जरूर रखा लेकिन बेटे को ये नाम पसंद नहीं आया. मनोज जब बड़े हुए तो अपना नाम बदलने की सोचने लगे. उन्होंने अपने लिए नाम सोचा समर. थिएटर के जमाने में उन्होंने तय कर लिया कि वो अपना नाम बदलकर समर बाजपेयी रख लेंगे. मनोज बाजपेयी के हवाले से बायोग्राफी में पूरे किस्से का जिक्र है.
नाम बदलकर रखना चाहते थे समर
मनोज ने किताब में एक जगह कहा है, “मैंने ये सोचा था कि मैं अपना नाम बदलूंगा. मैंने अपने लिए एक नया नाम भी सोच लिया था. ये नाम था समर. थिएटर के ज़माने में नाम बदलने के बारे में सोचा तो सबने कहा कि एक एफिडेविट बनवाना पड़ेगा. अखबार में विज्ञापन देने होंगे. यह सब कानूनी प्रक्रिया थी. उस वक्त पैसे नहीं थे तो ये कार्यक्रम स्थगित हो गया. फिर मैने सोचा कि जब मैं पैसे कमाऊंगा, तब नाम बदल लूंगा. ‘बैंडिट क्वीन’ के लिए जब धन मिला तो सोचा कि अब नाम बदलता हूं. लेकिन तब मेरे भाई ने कहा कि यार आप कमाल करते हो. आपकी पहली फिल्म देखेंगे लोग तो मनोज बाजपेयी और बाद में कुछ और नाम? तो मैंने सोचा कि अब जो हो गया बॉस हो गया.”













