
क्यों अनुपमां शो हुआ हिट, क्यों बदलेगा सुधाशुं पांडे का रोल, एक्टर ने बताया
AajTak
हाल ही में इंडिया फोरम्स को दिए इंटरव्यू में सुधांशु ने कहा कि- इस तरह के शोज और फिल्में आइकॉनिक साबित होती हैं. क्योंकि लव ट्राएंगल एक ऐसी रिलेशनशिप है जिसे देखने में लोगों की उत्सुकता बनी रहती है.
टीवी सीरियल अनुमपां लोगों के चहेते सीरियल्स में से एक है. शो लगातार टीआरपी में टॉप पर बना हुआ है. शो ने कई सारे रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं. शो की कास्ट को खूब पसंद किया जाता है. शो में जहां एक तरफ अनुपमां का लीड रोल रुपाली गांगुली प्ले करती हैं वहीं दूसरी तरफ वनराज का रोल सुधांशु पांडे प्ले करते हैं. पिछले कुछ समय से इस बात की चर्चा थी कि सुधांशु के रोल को रिप्लेस किया जाने वाला है. अब इन अफवाहों के बीच सुधांशु पांडे ने शो में अपने रोल के बारे में और अन्य कास्ट संग अपनी एक्वेशन के बारे में बातें की हैं.More Related News













