
क्या हुआ जब बॉयफ्रेंड रोहमन के सामने सुष्मिता सेन को फैन ने किया प्रपोज?
AajTak
लाइव सेशन के दौरान अलीषा ने एक फैन का कमेंट पढ़ा. जिसमें लिखा था- क्या तुम मुझसे शादी करोगी? इससे पहले कि फैन के प्रपोजल पर सुष्मिता कुछ कह पातीं, उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने सामने आकर तुरंत रिएक्ट करते हुए कहा नहीं. रोहमन का ऐसा रिएक्शन देख सुष्मिता सेन की हंसी छूट गई.
सुष्मिता सेन अक्सर अपने फैंस संग रूबरू होती हैं. इंस्टा पर शुक्रवार को सुष्मिता ने फैंस संग बातचीत की. इस लाइव सेशन के दौरान सुष्मिता सेन के बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल, एक्ट्रेस की दोनों बेटियां रेने और अलीषा मौजूद रहे. इस सेशन के दौरान एक फैन ने सुष्मिता को शादी के लिए प्रपोज किया. जिसका जवाब रोहमन शॉल ने दिया.More Related News













