
क्या बिग बॉस का शो है स्क्रिप्टेड, कैसे होता है कंटेस्टेंट्स का चुनाव? इनसाइडर का खुलासा
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम ने बिग बॉस शो के क्रिएटिव डायरेक्टर तुषार जोशी संग खास बातचीत की है. उन्होंने शो से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा भी किया है जिसके बारे में किसी को पता नहीं होता. उन्होंने अपनी बातचीत में शो के स्क्रिप्टेड होने पर भी कमेंट किया.
टीवी का सबसे कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' हर साल अपने फैंस के लिए कुछ अलग करने की कोशिश करता रहता है. दर्शकों को एंटरटेन करना और उन्हें ट्विस्ट एंड टर्नस में उलझाए रखना, ये इस शो का काम है. शो में हर साल नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री होती रहती है. हर कोई इस शो से अपने करियर को चमकाने की कोशिश करता है. शो में कौन सेलेब्रिटी आता है और किसे कैसे अप्रोच किया जाता है? इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है.
आज हम आपको बिग बॉस शो की 'बैकबोन' यानी शो की असली टीम से रूबरू कराएंगे जिनके दिमाग और क्रिएटिविटी के कारण ही आज बिग बॉस शो इतना बड़ा बन पाया है.
बिग बॉस के क्रिएटिव डायरेक्टर संग खास बातचीत
सास बहू बेटियां की टीम ने बिग बॉस शो के क्रिएटिव डायरेक्टर तुषार जोशी संग खास बातचीत की है. उन्होंने शो से जुड़ी कई सारी बातों का खुलासा भी किया है जिसके बारे में किसी को पता नहीं होता. हर शो को खड़ा करने वाली एक टीम होती है जिसका काम होता है शो को बैकएंड से सही चलाना. जो भी रुकावटें शो में आ रही होती हैं, उसे एक टीम अपनी क्रिएटिविटी से दूर करती है.
तुषार जोशी ने अपने काम के बारे में बात करते हुए कहा, 'हमारा काम ये है कि शो को क्रिएटिवली आगे लेकर जाना है. अगर हम शो की बात करें तो हिंदी बिग बॉस में हम बाकी भाषाओं जैसा काम नहीं करते हैं. उनकी हर डिपार्टमेंट की एक टीम होती है. हम लोग सभी काम एकसाथ किया करते हैं. हमें सभी के साथ बैठकर अगले हफ्ते के लिए प्लान बनाना पड़ता है. हम शो को किस दिशा में लेकर जाएंगे ये सब भी देखना पड़ता है.'
देखें बिग बॉस के क्रिएटिव डायरेक्टर की सास बहू बेटियां संग खास बातचीत:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












