
क्या फिर से ऑफ एयर होने जा रहा 'The Kapil Sharma Show'? ये है वजह
AajTak
पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा अपने कुछ वर्क कमिट्मेंट्स से घिरे हुए हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने इस बात की घोषणा की है कि वे काम करने फॉरेन टूर पर जाने वाले हैं. इसके अलावा टीम के अन्य कंटेस्टेंट्स भी काम के सिलसिले में जरा बिजी हैं.
टीवी की दुनिया का पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो फैंस को काफी पसंद आता है. देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोगों के बीच इसकी पॉपुलैरिटी जबरदस्त है. मगर शो के फैंस के लिए एक सैड न्यूज सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो कपिल शर्मा का पॉपुलर शो कुछ समय के लिए ऑफ एयर होने जा रहा है. इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी नहीं की गई है मगर रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि शो के होस्ट कपिल शर्मा काफी बिजी होने वाले हैं.
बंद होने जा रहा कपिल शर्मा शो
पिछले कुछ समय से कपिल शर्मा अपने कुछ वर्क कमिट्मेंट्स से घिरे हुए हैं. हाल ही में कपिल शर्मा ने इस बात की घोषणा की कि वे काम करने फॉरेन टूर पर जाने वाले हैं. इसके अलावा टीम के अन्य कंटेस्टेंट्स भी काम के सिलसिले में जरा बिजी हैं. इन सबको देखते हुए शो के मेकर्स ने छोटा सा ब्रेक लेने की ठानी है. लेकिन शो को लेकर ज्यादा चिंतित होने की बात नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ज्यादा लंबा ब्रेक नहीं लेंगे और कुछ महीने बाद शो नए सीजन के साथ फिर से वापसी करेगा और दुनियाभर के लोगों को एंटरटेन करेगा.
लंबे समय बाद कपिल शर्मा निकल रहे विदेशी टूर पर, शेयर की डिटेल
कपिल शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम के जरिए इस बात की जानकारी साझा की थी कि एक लंबे वक्त के बाद वे किसी फॉरेन ट्रिप पर परफॉर्म करने के लिए जा रहे हैं. उन्होंने एक पोस्टर के जरिए ये भी डिटेल में बताया था कि वे किस-किस दिन कहां पर परफॉर्म करेंगे. उनका ये टूर जून से शुरू होगा और जुलाई तक चलेगा. इसमें न्यू जर्सी, एटलांटा, डलास और Vancouver जैसे देश शामिल हैं.
फूड डिलीवरी राइडर बने Kapil Sharma, फैन ने किया स्पॉट तो बोले 'किसी को बताना मत'

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












