
क्या इंडिया, क्या वर्ल्डवाइड... बॉक्स-ऑफिस पर 'वाइल्डफायर' बनी 'पुष्पा 2', झुका डाले 5 टॉप रिकॉर्ड
AajTak
'पुष्पा 2: द रूल' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हुई और पहले ही दिन इसने अल्लू अर्जुन की पावर साबित कर दी है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस हो या हिंदी, 'पुष्पा 2' ने पहले ही दिन की कमाई से ऐसे 5 रिकॉर्ड टॉप किए हैं, जिनमें से हरेक रिकॉर्ड किसी भी फिल्म को भौकाली बना देता है.
'पुष्पा 2: द रूल' की ट्रेलर में अल्लू अर्जुन ने कह दिया था कि इस बार वो सिर्फ 'फायर' नहीं, 'वाइल्डफायर' हैं. उनका ये डायलॉग, उनकी फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के लिए बिल्कुल सटीक है. गुरुवार को फिल्म रिलीज हुई और पहले ही दिन से इसने थिएटर्स में अल्लू अर्जुन की पावर साबित कर दी है.
'पुष्पा 2' की एडवांस बुकिंग से ही दिखने लगा था कि फिल्म की ओपनिंग धुआंधार होने वाली है, लेकिन ये सारे टॉप रिकॉर्ड तोड़ डालेगी, ये अनुमान किसी ने नहीं लगाया था. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस हो या हिंदी, 'पुष्पा 2' ने पहले ही दिन की कमाई से ऐसे 5 रिकॉर्ड टॉप किए हैं, जिनमें से हरेक रिकॉर्ड किसी भी फिल्म को भौकाली बना देता है...
सबसे बड़ी वर्ल्डवाइड ओपनिंग 'पुष्पा 2' की वर्ल्डवाइड एडवांस बुकिंग से ही 140 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन आ चुका था. अनुमान था कि रिलीज वाले दिन बिके टिकटों की कमाई के बाद, पहले दिन का फाइनल ओपनिंग कलेक्शन 230 करोड़ से ज्यादा हो सकता है. मगर ये आंकड़ा इतना बड़ा होगा कि 250 करोड़ से भी कहीं ज्यादा आगे निकल जाएगा, ये किसी ने नहीं सोचा होगा. ट्रेड एक्सपर्ट मनोबाला विजयन ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि 'पुष्पा 2' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहले दिन 282.91 करोड़ तक पहुंच गया है.
अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली इंडियन फिल्म बन गई है. इससे पहले ये रिकॉर्ड ऑस्कर विनिंग फिल्म RRR के नाम था, जिसका ओपनिंग वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 233 करोड़ था. अब 'पुष्पा 2' और 'RRR' में ऑलमोस्ट 60 करोड़ का अंतर है. वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग जुटाने वाली इंडियन फिल्में हैं:
इंडिया में सबसे बड़ी ओपनिंग इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म भी अभी तक RRR ही थी. पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 133 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था. लेकिन अब 'पुष्पा 2' ने इस रिकॉर्ड को बहुत बड़े अंतर से पीछे छोड़ दिया है. अब इंडिया में सबसे बड़ा ओपनिंग कलेक्शन करने वाली फिल्मों की लिस्ट कुछ इस तरह है:
हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग सुपरस्टार शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर 'जवान', पिछले साल हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली फिल्म बनी थी. इस पैन इंडिया रिलीज के हिंदी वर्जन ने 65.5 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. पर अब ये रिकॉर्ड 'पुष्पा 2' के नाम है. अल्लू अर्जुन की फिल्म आने के बाद, अब हिंदी में सबसे बड़ी ओपनिंग की टॉप 5 लिस्ट कुछ इस तरह है:













