
कौन है कुणाल कोहली की 'रामयुग' का रावण? टॉलीवुड में कायम है जलवा
AajTak
टॉलीवुड में विलेन के किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले कबीर दुहान सिंह अब वेब की दुनिया में भी निगेटिव के किरदार से ही एंट्री करने जा रहे हैं. कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'रामयुग' में वह रावण का किरदार निभा रहे हैं. रावण के किरदार के साथ, वह अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं.
टॉलीवुड में विलेन के किरदारों के लिए पहचाने जाने वाले कबीर दुहान सिंह अब वेब की दुनिया में भी निगेटिव के किरदार से ही एंट्री करने जा रहे हैं. कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित वेब सीरीज 'रामयुग' में वह रावण का किरदार निभा रहे हैं. रावण के किरदार के साथ, वह अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. आजतक के साथ बातचीत में कबीर दुहन सिंह ने बताया की रावण के किरदार को निभाने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा, "ये किरदार निभाने में बहुत मजा आया, क्योंकि यह बहुत ही पावरफुल किरदार है और मैं ही नहीं, बल्कि किसी भी कलाकार को यह किरदार निभाने का मौका मिलेगा तो जरूर निभाएगा. रावण अपने जमाने के सर्व शक्तिशाली, अत्यंत बुद्धिजीवी और महादेव के असीम भक्त थे. यह मेरा ड्रीम कैरेक्टर था और कुणाल सर का शुक्रिया करना चाहूंगा, जिन्होंने मुझे यह मौका दिया. रावण के किरदार को निभाने के लिए कुणाल सर ने मुझे फ्रीहैन्ड दे दिया था और 15 दिन पहले स्क्रिप्ट दे दी और बहुत सपोर्ट भी किया. रामायण बहुत ही सेंसिटिव सब्जेक्ट है. हमें सभी चीजें ध्यान भी रखनी थी कि हम कुछ ऐसा शूट नहीं करेंगे जो लोगों को पसंद न आए. हो सकता है मुझको लेकर ट्रोल्स भी निशाना साधें या दिगंत जो राम का किरदार निभा रहे हैं उनको लेकर ट्रोल किया जाए, लेकिन हमने बहुत ही सच्चाई के साथ 'रामयुग' में काम किया है.More Related News













