
कौन हैं कोलकाता की प्रांतिका दास? जिन पर आया मीका सिंह का दिल, क्या रचाएंगे शादी?
AajTak
मीका सिंह के स्वयंवर में जितनी भी लड़कियां शामिल हुई हैं, वो सभी उनके दिल में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. लेकिन जिस लड़की ने मीका को अभी तक सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है वो हैं कोलकाता की प्रांतिका दास. आइए आपको बताते हैं कि मीका की फेवरेट राजकुमारी प्रांतिका कौन हैं?
एक सुपरस्टार से शादी करने का सपना किस लड़की का नहीं होता. दूल्हे राजा अगर फेमस सिंगर मीका सिंह हो तो बहुत सी लड़कियां उनकी दुल्हन बनना चाहेंगी. उन्हीं में से एक हैं कोलकाता की प्रांतिका दास, मीका सिंह से शादी करने का ख्वाब लिए सिंगर के स्वयंवर में शामिल हुई हैं. प्रांतिका की मीका सिंह संग केमिस्ट्री काफी फिट बैठ रही है. दोनों को साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हैं.
प्रांतिका हैं मीका की फेवरेट
मीका सिंह के स्वयंवर में जितनी भी लड़कियां शामिल हुई हैं, वो सभी उनके दिल में जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रही हैं. सभी लड़कियां दिल खोलकर मीका के लिए अपने प्यार का इजहार कर रही हैं. लेकिन अहमियत तो ये बात रखती है कि आखिर होने वाले दूल्हे राजा मीका सिंह का दिल किस लड़की के लिए धड़क रहा है? जिस लड़की ने मीका को अभी तक सबसे ज्यादा इंप्रेस किया है वो हैं कोलकाता की प्रांतिका दास. आइए आपको बताते हैं कि मीका की फेवरेट राजकुमारी प्रांतिका दास कौन हैं?
कौन हैं प्रांतिका दास?
प्रांतिका दास कोलकाता की रहने वाली हैं. प्रांतिका एक एक्ट्रेस और मॉडल हैं. वे तेलुगू और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं. प्रांतिका कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आई हैं













