
कोविड में क्यों परेशान रहते थे पंकज उधास? जिगरी दोस्त ने बताई वजह, बोले- वो आखिरी वक्त में...
AajTak
साहित्य आजतक 2024 में पद्मश्री अनूप जलोटा, सिंगर-एक्टर तलत अजीज, सिंगर सुदीप बनर्जी और शायर आलोक श्रीवास्तव ने दिग्गज दिवंगत सिंगर पंकज उधास को खास ट्रिब्यूट दिया. चारों ने पंकज उधास से जुड़े कई दिचस्प किस्से भी साझा किए.
'ना कजरे की धार....', 'चिट्ठी आई है...' जैसे सुपरहिट गाने गाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले लेजेंडरी सिंगर पंकज उधास के निधन से उनके तमाम फैंस का दिल टूट गया था. आज भी उनकी रूहानी आवाज, गाने और गायकी फैंस के दिलों पर राज करती है. 23 नवंबर को साहित्य आजतक 2024 कार्यक्रम में पंकज उधास को उनकी म्यूजिकल जर्नी के लिए कई दिग्गज सितारों ने श्रद्धांजलि दी.
साहित्य आजतक 2024 में पंकज उधास को दिया खास ट्रिब्यूट
पॉपुलर सिंगर, संगीतकार, पद्मश्री अनूप जलोटा, सिंगर-एक्टर तलत अजीज, सिंगर सुदीप बनर्जी और शायर आलोक श्रीवास्तव ने साहित्य आजतक के मंच पर दिवंगत सिंगर पंकज उधास को अपने अंदाज में ट्रिब्यूट दिया. साथ ही दिवंगत सिंगर से जुड़े कई मजेदार किस्से साझा किए.
मॉडरेटर शम्स ताहिर खान से बात करते हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा ने पंकज उधास संग अपनी दोस्ती और रिश्ते पर बात की. उन्होंने कहा- पंकज जी के साथ हमारा रिश्ता ज्यादा पुराना नहीं, बस 50 साल पुराना है. हाफ सेंचुरी. तब से तलत अजीज से भी दोस्ती है. हम लोगों ने मुंबई में एक साथ करियर शुरू किया था. पंकज भाई में काफी वर्सेटिलिटी रही है. उनको आपने फिल्मों में गाते हुए भी देखा और सुना भी. 'चिट्ठी आई है..., उनपर पिक्चराइज हुआ, हो बहुत बड़ा हिट हुआ था.
एक बार मुझे राजेंद्र कुमार जी मिले. जब 'नाम' फिल्म रिलीज हुई थी, तब उन्होंने मुझसे कहा कि फिल्म बहुत चली, लेकिन इससे मैंने 1 करोड़ कमाए, मगर पंकज ने 3 करोड़ कमाए थे, क्योंकि फिल्म का गाना 'चिट्ठी आई है...' बहुत चला था. लोगों ने उसे बहुत पसंद किया था.
बेहद सिंपल-शरीफ थे पंकज उधासः अनूप जलोटा













