कोरोना का कहर: झारखंड के पूर्व BJP सांसद का निधन, राजस्थान में करणी सेना के नेता की भी मौत
AajTak
देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के कारण लगातार मौतें हो रही हैं. आम हो या खास, हर कोई इस महामारी के आगे बेबस है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का कोरोना के कारण निधन हो गया.
देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना के कारण लगातार मौतें हो रही हैं. आम हो या खास, हर कोई इस महामारी के आगे बेबस है. भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और झारखंड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ का कोरोना के कारण निधन हो गया. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जमशेदपुर के टाटा मोटर्स हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था. 23 अप्रैल को उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें रेमेडिसिवर की खुराक भी दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उनका इलाज के क्रम में निधन हो गया. अगर लक्ष्मण गिलुआ के राजनीतिक सफर की बात करें, तो 1990 में चक्रधरपुर के भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बने थे. 1995 में अविभाजित बिहार में विधानसभा चुनाव जीत बिहार विधानसभा के सदस्य बने. इसके बाद वो लोकसभा के सदस्य भी चुने गए. करणी सेना के नेता का भी निधन झारखंड से इतर राजस्थान में भी कोरोना का कहर लगातार जारी है. राजपूत महासभा के प्रमुख और करणी सेना के नेता गिरिराज सिंह लोटवाड़ा का भी कोरोना के कारण निधन हो गया. वो बीते कुछ दिनों से कोरोना से संक्रमित थे और अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. लेकिन गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया. गिरिराज सिंह लोटवाड़ा के निधन पर राज्य के कई नेताओं ने शोक प्रकट किया है. बता दें कि फिल्म पद्मावत के खिलाफ जब राजस्थान में विरोध हो रहा था, तब गिरिराज सिंह लोटवाड़ा भी उसके अगुवा थे.More Related News
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.