
कोई विदेश में काट रहा मौज तो कोई मेडिकल लीव पर... गुजरात के सरकारी स्कूलों में महीनों से लापता शिक्षक
AajTak
गुजरात के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लंबे समय से अनुपस्थिति से अंजान विद्या समीक्षा केंद्र के अधिकारियों की मॉनिटरिंग पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं. डेटा में सामने आया है कि 13 शिक्षक लम्बे समय से छुट्टी पर हैं, जिनमें से 7 शिक्षक विदेश में और 1 शिक्षक मेडिकल लीव पर है.
गुजरात के सरकारी स्कूलों में लम्बे समय से शिक्षकों के स्कूल ना आने की शिकायत हुई है. 90 दिनों से सभी शिक्षकों का डेटा इकट्ठा किया गया है. जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. राज्य में 17 जिलों के 31 शिक्षक गैरकानूनी तरीके से लंबी छुट्टी पर है तो वहीं 32 शिक्षकों के विदेश में होने की खबर आई है.
वैसे तो गुजरात में शिक्षण व्यवस्था की मॉनिटरिंग गांधीनगर स्थित विद्या समीक्षा केंद्र से किए जाने का दावा किया जाता रहा है. लेकिन सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की लंबे समय से अनुपस्थिति से अंजान विद्या समीक्षा केंद्र के अधिकारियों की मॉनिटरिंग पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है. अब जब शिक्षकों की स्कूल में अनुपस्थिति की वजह विदेश में होने की खबरें सामने आ रही हैं, तब शिक्षा विभाग की तरफ से ऐसे शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया गया. इसके लिए कानून के विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया जा रहा है.
राज्य में 17 जिलों के 31 शिक्षक गैरकानूनी तरीके से लंबी छुट्टी पर है तो 32 शिक्षक विदेश में है. जिनमें अहमदाबाद, बनासकांठा, महेसाणा, आनंद, वडोदरा, सूरत और कच्छ के शिक्षक शामिल हैं. ऐसे में अहमदाबाद की स्थिति की बात करें तो 13 शिक्षक लम्बे समय से छुट्टी पर है, जिनमें से 7 शिक्षक विदेश में और 1 शिक्षक मेडिकल लीव पर है.
लम्बे समय से छुट्टी पर शिक्षकों के खिलाफ होगी कार्यवाई
गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल पानसेरिया ने अधिकारियों से बैठक करके ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही का आदेश दिया है. शिक्षा मंत्री प्रफुल पानसेरिया ने कहा कि सभी जिलों से डेटा एकत्र किया गया है. जो स्कूल नहीं आ रहे उन्हें किसी प्रकार की सैलरी विभाग की तरफ से चुकाई नहीं जा रही है. अगर कोई तकलीफ है, बीमारी हैं तो ऐसे केस में नियमों के तहत कार्यवाही होती है, लेकिन जो शिक्षक गलत कारणों से स्कूल नहीं आ रहे है वो नियमों का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. भविष्य में नियमों का गलत इस्तेमाल नहीं हो इस दिशा में भी क्या बदलाव किए जा सकते है, इसको लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











