
कोई जासूस तो कोई जांबाज अफसर, धमाकेदार OTT सीरीज से ये बॉलीवुड स्टार्स करने वाले हैं डेब्यू
AajTak
करीना कपूर से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन सभी एक-एक कर ओटीटी सीरीज कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में तो कई रिलीज हुई, लेकिन अब बारी है सीरीज की. हाल ही में शाहिद कपूर की फर्जी आई थी, लेकिन इतना ही बहुत नहीं है. आइये आपको बताते हैं कौन-कौन एक्टर 2023 में ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं.
वो दिन गए जब बॉलीवुड स्टार्स बड़े पर्दे के अलावा किसी और प्लेटफॉर्म पर काम करने से कतराते थे. अब जमाना पैन इंडिया का है. हर प्लेटफॉर्म पर हर एक्टर गदर काट रहा है. पोस्ट पैनडेमिक हर किसी का नजरिया बदल गया है. अब आर्टिस्ट की सही मायने में कोई हद नहीं है. तभी तो बॉलीवुड के बिग स्टार्स ने भी ओटीटी पर पैर जमा लिए हैं.
ओटीटी पर तहलका मचाएंगे ये स्टार्स
करीना कपूर से लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन सभी एक-एक कर ओटीटी सीरीज कर रहे हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बॉलीवुड स्टार्स की फिल्में तो कई रिलीज हुई, लेकिन अब बारी है सीरीज की. क्योंकि दर्शक भी डिटेल्ड सिनेमा में ज्यादा इंटरेस्ट दिखा रहा है. ऐसे में एक्टर्स भी वहीं काम करना चाहते हैं, जिससे उनके फैंस को खुशी मिले. हाल ही में शाहिद कपूर की फर्जी आई थी, लेकिन इतना ही बहुत नहीं है. आइये आपको बताते हैं कौन-कौन से एक्टर 2023 में ओटीटी पर दस्तक देने वाले हैं.
Kareena Kapoor: बी-टाउन की बेगम यानी करीना कपूर इन दिनों अपनी ओटीटी सीरीज की शूटिंग करने में बिजी हैं. हालांकि अभी तक इसका नाम कन्फर्म नहीं किया गया है, लेकिन ये एक लव स्टोरी होगी जो जापानी नॉवल 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' पर बेस्ड होगी. इस सीरीज में करीना के साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी होंगे.
Sidharth Malhotra: बॉलीवुड के नए-नए दूल्हे राजा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में मिशन मजनू से ओटीटी पर फिल्म डेब्यू किया था, लेकिन अब वो सीरीज में भी डेब्यू करने की तैयारी में हैं. रोहित शेट्टी की सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे. ये 8 एपिसोड की सीरीज होगी. इसमें सिद्धार्त के अलावा विवेक ओबरॉय और शिल्पा शेट्टी भी अहम रोल में होंगे.
Varun Dhawan: हाल ही में सिटाडेल का फर्स्ट लुक जारी किया गया था. प्रियंका चोपड़ा के लुक को काफी सराहना भी मिली, लेकिन आपको बता दें कि इस सीरीज में वरुण धवन भी नजर आएंगे. जो पावर पैक्ड एक्शन करते दिखेंगे. उनके कैरेक्टर को अब तक मिस्ट्री रखा गया है. इस सीरीज को रूसो ब्रदर्स ने डायरेक्ट किया है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.











