
कॉमेडी किंग Kapil Sharma ने कभी BSF में किया था ट्राई, Netflix के शो में खोला राज
AajTak
कपिल शर्मा ने अपने इस स्पेशल शो में जिंदगी के कई पहलुओं पर बात की. हालांकि उनका ये तरीका फनी था. अपने ट्वीट कंट्रोवर्सी पर खुद ही ठहाके लगाना हो या गिन्नी संग लव स्टोरी बताना, कपिल के इस शो को देखने के लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जब भी स्क्रीन पर आते हैं छा जाते हैं. कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप स्पेशल जल्द ही रिलीज होने वाला है. जहां वे खुद पर ही चुटकी लेते दिखेंगे. अपने स्टैंडअप शो में कपिल ने खुलासा किया कि उन्होंने कभी BSF के लिए ट्राई किया था.

सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. सुनीता बीते लंबे समय से पति गोविंदा को लेकर कई खुलासे कर रही हैं अब उन्होंने एक्टर के अफेयर का हिंट दिया. सुनीता ने ये भी कहा कि गोविंदा के अफेयर की खबरों ने उन्हें और उनके बच्चों को काफी डिस्टर्ब किया है. 63 की उम्र में वो गोविंदा से इन सब चीजों की उम्मीद नहीं करती हैं.












