
कैसे हुई टीसीरीज के मालिक भूषण कुमार की कजिन की मौत? मां ने 4 महीने बाद खोला राज
AajTak
तान्या ने इंस्टा पर बेटी के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने खुलासा किया कि टिशा का गलत ट्रीटमेंट हुआ था. जो उनकी मौत की वजह बना. तान्या ने इंस्टा पर बेटी संग जुड़ी यादों का वीडियो शेयर किया है. इसमें टिशा लाइफ को खुशनुमा होकर जीती दिखीं. अपने परिजनों संग टाइम स्पेंड करती नजर आईं.
इसी साल 18 जुलाई में एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की 20 साल की बेटी टिशा का निधन हुआ था. वो टी-सीरीज के सीईओ भूषण कुमार की कजिन थीं. उस वक्त जानकारी मिली थी कि टिशा का निधन कैंसर की वजह से हुआ था. लेकिन अब उनकी मां तान्या सिंह ने बेटी की मौत की असली वजह का खुलासा किया है.
कैसे गई टिशा की जान?
तान्या ने इंस्टा पर बेटी के नाम इमोशनल पोस्ट लिखा है. उन्होंने खुलासा किया कि टिशा का गलत ट्रीटमेंट हुआ था. जो उनकी मौत की वजह बना. तान्या ने इंस्टा पर बेटी संग जुड़ी यादों का वीडियो शेयर किया है. इसमें टिशा लाइफ को खुशनुमा होकर जीती दिखीं. अपने परिजनों संग टाइम स्पेंड करती नजर आईं.
तान्या का इमोशनल पोस्ट
तान्या ने लिखा- ''कैसे, क्या, क्यों.. कई लोग मुझसे ये पूछते हैं. लेकिन सच्चाई सब्जेक्टिव है. जब एक पवित्र निर्दोष आत्मा किसी और के अन्याय या किसी के गलत कर्मों की वजह से जाती है तो चीजें मुश्किल और कंफ्यूजिंग होने लगती हैं. अचानक बहुत देर हो जाती है.''
''लेकिन कोई भी अपने बुरे कर्मों से नहीं बच सकता. ईश्वर न्याय करता है. जैसा कि मैंने पिछली पोस्ट में भी कहा था, कभी-कभी किसी दूसरे के बुरे कर्मों की वजह से पूरा अस्तित्व खो जाता है, लेकिन आपके खुद की वजह से नहीं. कोई फर्क नहीं पड़ता इलाज में गलती हो. कोई फर्क नहीं पड़ता अगर लोग बुरी नजर, काले जादू, नजर में भरोसा ना रखें. वक्त आने पर सच बाहर आएगा.''













