
कैसे मैरिड लाइफ को बनाएं खूबसूरत? ऐश्वर्या-अभिषेक ने दी ये एडवाइज
AajTak
ऐश्वर्या की बात में जोड़ते हुए अभिषेक ने कहा "आप जो कुछ भी सोचते हैं शादी को लेकर वही होता है. नफरत करने वालों पर ध्यान न दें. लोग शादी का मजाक बनाते हैं. पर ये बहुत ही अच्छी चीज है. अपने पार्टर पर 500% भरोसा रखें.
ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे जाने-माने वाले कपल्स में से हैं. खूबसूरत जोड़ी को 14 साल हो चुके हैं और ये अपने रिलेशनशिप गोल्स के बारे में बताने का कोई चांस मिस नहीं करते. चाहे बात ऑफस्क्रीन की हो या ऑन स्क्रीन की, अभिषेक और ऐश्वर्या हमेशा एक फ्रेम में नजर आने पर पसंद किए जाते हैं. दिलचस्प बात तो ये है कि कपल से हमेशा ही उनके खुशहाल शादीशुदा जीवन के सीक्रेट्स के बारे में पूछा जाता है.More Related News













