
'केसरी 2' ने दूसरे वीकेंड में किया कमाल, जमकर बढ़ी कमाई, पर अभी भी सेफ नहीं अक्षय की फिल्म
AajTak
अक्षय कुमार और उनके फैन्स के लिए गुड न्यूज ये है कि 'केसरी 2' ने दूसरे वीकेंड में एक शानदार जंप लिया है. ये जंप बताता है कि जनता पर 'केसरी 2' की तारीफों का असर तो पड़ा है. इस जंप ने फिल्म को फायदा तो पहुंचाया है, मगर अभी भी अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेफ नहीं है.
अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को शुरू से ही जनता से काफी पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में सॉलिड कलेक्शन किया था और आगे का सफर आसान करने के लिए 'केसरी 2' को दूसरे वीकेंड में एक दमदार जंप की जरूरत थी.
अक्षय कुमार और उनके फैन्स के लिए गुड न्यूज ये है कि फिल्म ने दूसरे वीकेंड में एक शानदार जंप लिया है. ये जंप बताता है कि जनता पर 'केसरी 2' की तारीफों का असर तो पड़ा है. दूसरे वीकेंड के जंप ने फिल्म को एक अच्छे लेवल पर तो पहुंचा दिया है, मगर अभी भी अक्षय की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सेफ नहीं है.
दूसरे वीकेंड में 'केसरी 2' का कलेक्शन अक्षय की फिल्म को वीकेंड की शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर जंप मिलना शुरू हो गया. गुरुवार के 3.60 करोड़ के मुकाबले, शुक्रवार को फिल्म ने 4.05 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया. शनिवार को 'केसरी 2' की कमाई में 80% का जबरदस्त जंप आया और कमाई बढ़कर 7.20 करोड़ तक पहुंच गई.
ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुमान बताते हैं कि रविवार को फिल्म ने 8 करोड़ रुपये से ज्यादा कलेक्शन किया है, जो शुक्रवार के मुकाबले दोगुने से भी ज्यादा है. तीन दिनों के इस दमदार जंप से 'केसरी 2' ने दूसरे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर कुल 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला.
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिली गुड न्यूज पर मुश्किल है राह पहले वीकेंड में अक्षय की फिल्म ने लगभग 30 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था और इस हिसाब से दूसरे वीकेंड में इसकी कमाई लगभग 30% से थोड़ी ही कम हुई. अब 10 दिन में 'केसरी 2' का टोटल कलेक्शन करीब 65 करोड़ रुपये हो चुका है.
10 दिन के हिसाब से अक्षय की फिल्म का कलेक्शन तो ठीकठाक आगे बढ़ता नजर आ रहा है. सबसे अच्छी बात ये है कि दूसरे वीकेंड में आया बड़ा जंप दर्शकों में फिल्म की पॉपुलैरिटी का सबूत है और इससे पता चलता है लोग इस 'केसरी 2' पर भरोसा दिखा रहे हैं.













