
'कुंडली भाग्य' शो में राजवीर-शौर्य में हुई हाथापाई, पड़े थप्पड़, जमकर हुआ तमाशा
AajTak
हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम सीरियल 'कुंडली भाग्य' के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं. मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता.
जी टीवी पर एकता कपूर के सीरियल 'कुंडली भाग्य' में आए दिन नया तमाशा खड़ा होता रहता है. सीरियल में हर कोई एक दूसरे के खिलाफ साजिश रचता ही रहता है और किसी भी बात पर इल्जाम लगाता ही रहता है. अब ऐसा ही कुछ होने जा रहा है लेकिन इस बार बात काफी आगे भी बढ़ गई है. हाल ही में सास बहू बेटियां की टीम शो के सेट पर पहुंची थी जहां उन्होंने देखा कि शौर्य और राजवीर के बीच हाथापाई हो रही है. दोनों एक दूसरे को एक के बाद एक थप्पड़ मार रहे हैं.
भिड़ गए शौर्य-राजवीर
दोनों भाइयों की लड़ाई को करण और महेश रोकने की कोशिश करते हैं लेकिन बात काफी आगे बढ़ जाती है. बीच-बचाव करने के लिए करण शौर्य को पीछे धकेलता है और उसे भी थप्पड़ मारने लगता है. शो में दिखाया जा रहा है कि घर में मेहंदी का माहौल बना हुआ है, जिसके बीच प्रीता शौर्य के ऊपर किसी बात का इल्जाम लगा रही है जिसे वो कबूल नहीं करता. शौर्य अपने ऊपर लग रहे इल्जामों को बरदाश्त नहीं कर पाता जिसके बाद वो प्रीता को सुनाने लगता है.
राजवीर अपनी मां प्रीता पर हो रहे इस बुरे बरताव को नहीं सह पाता, इसलिए उसकी लड़ाई शौर्य से हो जाती है. दोनों के बीच घमासान लड़ाई शुरू हो जाती है जिसे देखकर घर के सभी लोग परेशान हो जाते हैं और दोनों को बचाने लगते हैं. शौर्य इसी बीच प्रीता पर भी हाथ उठाने की कोशिश करता है जिसे देखकर वहां खड़ा करण गुस्से में आ जाता है. करण शौर्य को जबरदस्त थप्पड़ मारने लग जाता है. वो शौर्य को खरी खोटी सुनाने लगता है और प्रीता पर हाथ उठाने की कोशिश को लेकर उसे मारने लगता है.
करण ने दी शौर्य को धमकी
करण इसी बीच शौर्य को अपनी जायदाद से बेदखल करने की धमकी भी देता है कि इतने में उसकी मां निधि वहां पहुंच जाती है. वो करण और प्रीता पर भड़क उठती है. उसका मानना है कि प्रीता जानबूझकर शौर्य पर किसी बात का इल्जाम लगा रही है. वैसे निधि भी काफी शातिर है. वो नहीं चाहती की प्रीता की याददाश्त वापस आए, क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो प्रीता उससे उसका सारा हक छीन लेगी. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रीता का लगाया हुआ शौर्य पर इल्जाम सच है या शौर्य फिर एक बार बच जाएगा.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










