
किसी की हुई फ्लॉप, तो किसी को मिला कम स्पेस, ऐसी रही TV की बहुओं की डेब्यू फिल्म
AajTak
टीवी की कई बहुएं बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमा चुकी हैं. आइए नजर डालते हैं टीवी की एक्ट्रेसेज पर और जानते हैं उनकी पहली फिल्मों का कैसा रहा हाल.
टीवी की ''छोटी बहू" रुबीना दिलैक अब नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं. वो बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. संगीतकार पलाश मुच्छल इस फिल्म को बनाएंगे. इस फिल्म में हितेन तेजवानी और राजपाल यादव भी अहम रोल में हैं. फिल्म का नाम है 'अर्ध'. टीवी की कई बहुएं बॉलीवुड में अपनी किस्मत अजमा चुकी हैं. आइए नजर डालते हैं टीवी की एक्ट्रेसेज पर और जानते हैं उनकी पहली फिल्मों का कैसा रहा हाल. हिना खान हिना खान को शो ये रिश्ता क्या कहलाता है ने पहचान दिलाई. शो में अक्षरा का किरदार जबरदस्त फेमस हुआ. उन्होंने विक्रम भट्ट की फिल्म हैक्ड से डेब्यू किया था. ये फिल्म फ्लॉप रही थी. इसके बाद अभी तक हिना किसी दूसरी फिल्म में नहीं दिखी हैं.More Related News













