
किसान की दुनिया में मिठास लाया कड़वा करेला, 4 महीने में 5 लाख तक का मुनाफा
AajTak
अर्धपुर तहसील के खैरगाँव के किसान ज्ञानेश्वर जाधव ने करेले की खेती की है और इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. अब तक वे इसे तीन बार काट चुके हैं और 10 से 12 बार काटने की संभावना है. अधिकतर बाजार में ये 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. आधा एक्कड़ में पचास हज़ार लागत से चार से पांच लाख रुपये तक की कमाई होती है.
वैसे देखा जाए तो करेला कड़वा होता है, लेकिन कड़वा करेला से होने वाली आमदनी से किसान की जिंदगी मीठी हो गई है. खैरगाव के किसान ज्ञानेश्वर जाधव ने केवल आधा एकड़ जमीन में छह महीने पहले कड़वा करेला लगाया. पहले दिन एक क्विंटल कड़वा करेला निकालकर बाजार में बेचा तो 5000 रुपए मुनाफा मिला. दूसरे दिन 3 क्विंटल काटा गया और फिर 5 क्विंटल बाजार में बिक्री के लिए ले जाया गया.
करेले का सीजन चार महीने का होता है. हफ्ते में करेला तीन बार तोड़ते हैं. इस बात की जानकारी किसान जाधव ने दी है. अर्धपुर तहसील के खैरगाँव के किसान ज्ञानेश्वर जाधव ने करेले की खेती की है और इससे उन्हें अच्छी आमदनी हो रही है. अब तक वे इसे तीन बार काट चुके हैं और 10 से 12 बार काटने की संभावना है. अधिकतर बाजार में ये 50 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. आधा एक्कड़ में पचास हज़ार लागत से चार से पांच लाख रुपये तक की कमाई होती है.
अर्धपुर तहसील इसापुर बांध के लाभ क्षेत्र में होने के कारण अधिकांश किसानों का रुझान बड़ी फसलों की तरफ होता है. किसान ज्ञानेश्वर जाधव का झुकाव पिछले कई सालों से सब्जी की फसल की तरफ रहा है और इस साल उन्होंने कड़वा करेला, गोभी, मिर्च, बैंगन आदि फसलों की खेती की है और वे खुद बाजार जाकर सब्जियां बेचते हैं. ज्ञानेश्वर जाधव ने कहा है कि उन्हें ज्यादा पैसा इसलिए मिलता है क्योंकि वह खुद बाजार में सब्जियां बेचते हैं.
कड़वा करेला फायदेमंद होता है और बहुत से लोग इसे सब्जी के रूप में उपयोग करते हैं और इसके रस को औषधि के रूप में भी लेते हैं. इसके औषधीय गुणों के कारण बहुत से लोग इसका सेवन करते हैं. इस वजह से खैरगांव के ज्ञानेश्वर जाधव किसान हमेशा कड़वा करेला की उपज करते हैं. इससे ज्यादा मुनाफा मिलता है.
(इनपुट-कुंवरचंद)

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.










