
किरण खेर को जन्मदिन पर मिली बधाई, पीएम नरेंद्र मोदी और फैंस का किया धन्यवाद
AajTak
किरण खेर के बर्थडे पर उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिली. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किरण को बर्थडे विश किया है. इतनी शुभकामनाएं मिलने के बाद किरण ने एक वीडियो और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह नरेंद्र मोदी और सभी फैंस का धन्यवाद करती हुईं दिख रही हैं.
अनुपम खेर और किरण खेर ने हाल ही में अभिनेत्री का 69वां जन्मदिन घर पर मनाया है. अभिनेत्री, जो फिलहाल कैंसर से भी जूझ रही हैं, आज 69 वर्ष की हो गई हैं. उनके इस खास मौके पर सभी ने ढेर सारी बधाइयां देते हुए पोस्ट शेयर कर प्यार बरसाया है. दिलचस्प बात तो यह है की खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किरण को बर्थडे विश किया है. अब इतनी शुभकामनाएं मिलने के बाद किरण ने एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह सभी फैंस का धन्यवाद करती हुईं दिख रही हैं. इसी के साथ उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए एक अन्य पोस्ट शेयर किया. किरण ने नरेंद्र मोदी और फैंस का किया धन्यवाद अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे गर्ल का एक वीडियो शूट किया और उन्होंने उनसे पूछा कि क्या उनके प्रशंसकों के लिए उनके पास कोई संदेश है जो उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. वीडियो में अनुपम को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "बहुत से लोगों ने आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, आप उनसे कुछ कहना चाहती हैं?"More Related News

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपनी पॉडकास्ट पर मां शर्मिला टैगोर के शादीशुदा जीवन के अनसुने किस्से शेयर किए. उन्होंने बताया कि उनकी मां अपने पति मंसूर अली खान के सुबह नींद से जागने से पहले मेकअप लगाती थीं. बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने भी रिश्तों में आकर्षण और आत्मविश्वास पर अपने विचार व्यक्त किया.












