)
किम जोंग गुर्राहट से चिंता में पड़े 3 देश, रूस के साथ मिलकर करने वाला है बड़ा खेला?
Zee News
North Korea Kim Jong News: दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका ने हाल ही में एक साझा मिलिट्री ड्रिल की, जिसमें अमेरिकी बॉम्बर का भी प्रदर्शन देखने को मिला था. अब नॉर्थ कोरिया और रूस इस सैन्य गठबंधन पर बिफर पड़े हैं. दोनों ने इस मिलिट्री ड्रिल की निंदा करते हुए कड़ी चेतावनी दी है.
North Korea Kim Jong News: उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन की रूस से करीबियां बढ़ रही हैं. जबकि दक्षिण कोरिया की जापान और अमेरिका से यारी हो गई है. अब किम जोंग ने इन तीनों देशों को धमकी दी है. उत्तर कोरिया ने रविवार को कहा कि वह अपने विरुद्ध किसी भी सुरक्षा खतरे का मुकाबला करने के लिए सैन्य कार्रवाई करने के लिए तैयार है. उत्तर कोरिया ने यह चेतावनी अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान को दी है. हाल ही में इन मित्र देशों ने एक सैन्य अभ्यास किया था.
More Related News
